पुलिस ने बरामद किया टिफिन बम और चार हथगोले

Police recovered tiffin bomb and four grenades
पुलिस ने बरामद किया टिफिन बम और चार हथगोले
पंजाब पुलिस ने बरामद किया टिफिन बम और चार हथगोले

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गुरदासपुर जिले के सलेमपुर अरैयां गांव से एक बोरी में छिपाकर रखे चार हथगोले और एक टिफिन बम बरामद किया। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि सीमावर्ती जिले से हाल ही में आरडीएक्स, हथगोले और पिस्तौल की बरामदगी को ध्यान में रखते हुए, मजबूत बैरिकेडिंग की गई। उन्होंने कहा कि सलेमपुर अरैयां गांव के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को सड़क किनारे झाड़ियों में एक बोरी मिली।

तलाशी लेने पर चार हथगोले और उसमें छिपा एक टिफिन बम बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि बम निरोधक टीमों ने विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय कर दिया है। डीजीपी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के निर्देश पर पुलिस, खासकर सीमावर्ती जिलों के पुलिस बल हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों में रात्रि वर्चस्व के संचालन की निगरानी के लिए कई एडीजीपी रैंक के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। अमृतसर के लोपोके निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ सोनू के खुलासे के बाद इस हफ्ते की शुरूआत में गुरदासपुर में पुलिस ने 0.9 किलो आरडीएक्स और दो हथगोले बरामद किए थे।

(आईएएनएस)

Created On :   3 Dec 2021 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story