गोदाम में छापा मारकर पुलिस ने बरामद किया सरकारी अनाज

Akola: Police recovered government food grains by raiding the warehouse
गोदाम में छापा मारकर पुलिस ने बरामद किया सरकारी अनाज
कालाबाजारी गोदाम में छापा मारकर पुलिस ने बरामद किया सरकारी अनाज

डिजिटल डेस्क, अकोला । अकोला जिले के हिवरखेड में काली पीली टैक्सी स्टैंड पीछे स्थित गोदाम पर स्थानीय अपराध शाखा ने छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में खुले बाजार में बिक्री के लिए जा रहा सरकारी अनाज बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त माल की कीमत 44 लाख रूपए बताई जा रही है। एलसीबी के नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले की अगुवाई में एपीआई नितिन चव्हाण ने अपने सहयोगियों के साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।

 कार्रवाई के कारण राशन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय अपराध शाखा को गुप्त जानकारी मिली थी कि हिवरखेड़ से वारी मार्ग पर एक गोदाम में शासकीय अनाज रखा हुआ है। कौशल किशोर गुप्ता व उनके सहयोगी सुरेश जगन्नाथ टावरी राशन दुकानों के माध्यम से वितरित होनेवाले गेहूं व चावल का माल काले बाजार में बेचने जा रहे थे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एमएच-43 वाई-0778, एमएच-29 एटी-0035, एमएच-68 जीओ-174 बोलेरो पिकअप, एमएच-04 सीयू-4927 टाटा वाहन में शासकीय अनाज लादा जा रहा था।

पुलिस ने मामले में दर्यापुर रोड निवासी कौशल किशोर गुप्ता, बुर्हाणपुर जिले के तुकइथल निवासी सुरेश जगन्नाथ टावरी, साहिल खान रशीद खान, चोहोट्‌टा बाजार निवासी मस्तान शाह मन्नान शाह, तेल्हारा तहसील के बेलखेड निवासी अब्दुल मुजाहिद शेख अनिसोद्दीन, हिवरखेड निवासी शाहबाज खान सन्नाउल्ला खान को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को जिला पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन ममें स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन चव्हाण, गोपीलाल मावले, राजपाल ठाकुर, गणेश पांडे, फिरोज खान, शक्ति कांबले, संदीप काटकर, संदीप ताले, मनोज नागमते, चालक अनिल राठोड, गीता अवचार ने अंजाम दिया।


 

Created On :   25 Aug 2021 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story