पुलिस ने 28 लाख के बोगस बीटी बीज किया बरामद

Police recovered bogus Bt seeds worth 28 lakhs
पुलिस ने 28 लाख के बोगस बीटी बीज किया बरामद
कार्रवाई पुलिस ने 28 लाख के बोगस बीटी बीज किया बरामद

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिले की पांढरकवड़ा तहसील के मराठवाकड़ी गांव के पास कर्नाटक से आंध्रपदेश ले जाए जा रहे कपास के अवैध बीटी बीज का वाहन पांढरकवड़ा पुलिस ने पकड़ा। इस कार्रवाई में वाहन से 28 लाख 53 हजार रुपए के कपास के बीटी बीज और 5 का वाहन जब्त किया गया।  वाहन चालक समेत अन्य एक के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।  कार्रवाई 8 अप्रैल की रात को की गई।  पकड़े गए आरोपियों में कर्नाटक राज्य के िचक्कबल्लापुरा जिले के गौरीबिदनूर तहसील के कदाबुर निवासी मंजूनाथा नारायणा रेड्डी, आंध्रपदेश राज्य के प्रकाशम जिला के मारतुरू निवासी व्यंकटेश्वराव आदिनारायणा डग्गुबाती (56) का समावेश है। 

 
  


 

Created On :   9 April 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story