रिहायशी मकान में पुलिस का छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत हरदुआ चौकी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम मनकी कछरा में एक व्यक्ति के रिहायशी मकान के अंदर छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब जप्त की गई है। खाकी रंग के ९२ काटूनों में रखी गई कुल ४६०० क्वार्टर देशी मसाला शराब की को जप्त करते हुए पुलिस द्वारा प्रकरण में एक आरोपी नन्द किशोर पटेल पिता कल्याण पटेल उम्र ३५ वर्ष निवासी मनकी कछरा थाना सिमरिया को गिरफ्तार किया गया है वहीं एक अन्य आरोपी मटरू उर्फ मानवेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी मनकी थाना सिमरिया जिला पन्ना फरार बताया जा रहा है। जप्त की गई शराब की अनुमानित कीमत ३७२६०० रूपए बताई जा रही है। कार्यवाही के संबध में दी गई जानकारी में बताया गया है कि दिनांक २२ मार्च को चौकी प्रभारी हरदुआ उपनिरीक्षक दीपक त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी तस्दीक के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए तलाशी ली गई तथा अवैध रूप से विक्रय के लिए भण्डारित की गई शराब को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह, अंजलि राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक आर.पी. प्रजापति, जगदीश सिंह, प्रधान आरक्षक मोहन मौर्य, अजय मिश्रा, अमृत सिंह, गणेश कुशवाहा, आरक्षक राकेश जमरे, ंजय पटेल, महिला आरक्षक शिवानी सिंह, आरक्षक गोविंद, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   24 March 2023 12:08 PM IST