गड़चिरोली में पुलिस ने मारा छापा, 7 ड्रम महुआ सड़वा नष्ट

Police raid in Gadchiroli, 7 drums of Mahua rotten destroyed
गड़चिरोली में पुलिस ने मारा छापा, 7 ड्रम महुआ सड़वा नष्ट
कार्रवाई गड़चिरोली में पुलिस ने मारा छापा, 7 ड्रम महुआ सड़वा नष्ट

डिजिटल डेस्क,कुरखेड़ा.(गड़चिरोली)। तहसील के सोनसरी खेत परिसर के जंगल में अवैध तरीके से महुआ शराब निर्माण होने की गोपनीय जानकारी मिलते ही कुरखेड़ा पुलिस व मुक्तिपथ टीम ने जंगल परिसर में छापामार कार्रवाई कर करीब 40 हजार रुपए की 7 ड्रम महुआ सड़वा नष्ट किया गया। वहीं शराब विक्रेता मोहन तुकाराम दहिकर के खिलाफ कुरखेड़ा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया। यह कार्रवाई कुरखेड़ा पुलिस थाने के थानेदार अभय आष्टेकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक देवराव भांडेकर व उनके टीम ने किया है। इस समय मुक्तिपथ कार्यकर्ता मयुर राऊत, विनोद पांडे व सोनसरी गांव के पुलिस पटेल उपस्थित थे। 

Created On :   15 Nov 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story