सील किए जुआ अड्डे पर फिर से पुलिस का छापा

Police raid again on sealed gambling base
सील किए जुआ अड्डे पर फिर से पुलिस का छापा
कार्रवाई सील किए जुआ अड्डे पर फिर से पुलिस का छापा

डिजिटल डेस्क,  विरुर स्टेशन(चंद्रपुर)। राजुरा तहसील के विरूर मार्ग पर कुछ दिन पूर्व चंद्रपुर के तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक ने छापा मारकर सील किए जुआ अड्डे पर फिर से विरुर पुलिस ने कार्रवाई कर जुआ खेलने वाले तेलंगाना के छह लोगों को गिरफ्तार किया। जुआ अड्डे को फिर से बंद कर दिया। जानकारी के अनुसार कुछ माह पहले विरूर मार्ग पर अनुमति लेकर यूथ क्लब वरूर इस नाम से जुआ अड्डा शुरू किया। तब परिसर व तेलंगाना, आंध्रप्रदेश के कुछ जुआ शौकीन यहां आकर जुआ खेलते थे। लेकिन क्लब मालिक नियमों का उल्लंघन कर देर रात तक जुए का अड्डा चला रहा था। इसकी सूचना मिलते ही तत्कालीन अपर जिला अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने छापा मारकर मालिक और 90 लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जुआ अड्डे को सील कर दिया। तब से क्लब बंद था, लेकिन कुछ दिन पहले जुए का अड्डा फिर से शुरू होने की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद फिर से विरूर पुलिस थाने के थानेदार राहुल चव्हाण ने मंगलवार की शाम छापेमारी कर जुआ खेलने वाले तेलंगाना के छह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7900 नकद जब्त कर जुआ अड्‌डा सील कर दिया। मामले की जांच पुलिस उपविभागीय अधिकारी राजुरा के मार्गदर्शन में विरुर पुलिस कर रही है।
 

Created On :   4 Aug 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story