- Home
- /
- पुलिस जवानों ने श्रमदान से की सड़क...
पुलिस जवानों ने श्रमदान से की सड़क की मरम्मत
डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। गड़चिरोली जिले के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में जिला पुलिस दल द्वारा विकास की गंगा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। पुलिस के दादालोरा खिड़की योजना के तहत इस क्षेत्र के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा लोगों की समस्याएं हल करने को प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे में अहेरी तहसील के राजाराम खां. पुलिस ने प्रमुख मार्ग की हालत खस्ता होकर लोगों को आवागमन करने में असुविधा होते देख ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क की मरम्मत की है। जिससे इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहनधारक और नागरिकों को बड़ी सुविधा उपलब्ध हुई है। विशेषत: सड़क की मरम्मत करने पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान करने पर राजाराम पुलिस के कार्य की सराहना की जा रही है। पुलिस ने दादालोरा खिड़की योजना के तहत विभिन्न उपक्रम चलाकर क्षेत्र के अनेक नागरिकों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाई है। साथ ही अनेक को रोजगार भी उपलब्ध कराया है।
मोटर वाहन चलाने का लाइसेंस निकालना, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, किसानों के खेती उपयोगी सामग्री का उपक्रम, बेरोजगार युवाओं को स्वयंरोजगार समेत अनेक को रोजगाार उपलब्ध कराया। विशेषत: थाना क्षेत्र के विवाद मिटाने में पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिससे राजाराम पुलिस के कार्य की सराहना की जा रही है। राजाराम खां. पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी रवींद्र भोरे, पुलिस उपनिरीक्षक विजय कोल्हे, पुलिस उपनिरीक्षक सचिन चौधरी ने अपने कर्तव्य का पालन करने के साथ ही लोगों की समस्याएं हल करने और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहंुचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिससे सामाजिक कार्यकर्ता संतोष ताटीकोंडावार व अन्य पदाधिकारियों ने संबंधित पुलिस कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया। इस मौके पर श्रीधर दुग्गीरालपाटी, प्रशांत केकरलावार, स्नेहदीप आत्राम, महेश येनमवार, रोशन कंबगोनीवार, श्रीनिवास लेंडगुरे, महेश गादेवार आदि उपस्थित थे।
Created On :   30 Nov 2022 2:03 PM IST