रिश्वत लेते पुलिस पटेल एसीबी की गिरफ्त में

Police Patel caught by ACB while taking bribe
रिश्वत लेते पुलिस पटेल एसीबी की गिरफ्त में
वाशिम रिश्वत लेते पुलिस पटेल एसीबी की गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क, वाशिम। कारागृह में कैद पुत्र को ज़मानत दिलवाने के लिए लगनेवाले दस्तावेज़ शीघ्र से शीघ्र कोर्ट में भेजने का लालच देकर उसके पिता से 9 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगनेवाले रिसोड़ तहसील के खड़की सदार निवासी पुलिस पटेल को एन्टी करप्शन ब्यूरो के दल ने रिश्वत की राशि स्वीकारते हुए रंगे हाथों धर दबोचा । एसीबी वाशिम के पुलिस उपअधीक्षक गजानन शेलके ने बताया कि शिकायतकर्ता के पुत्र पर रिसोड़ पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज है और वह कारागृह में सज़ा काट रहा है । खड़की सदार के पुलिस पटेल प्रकाश कलणु धांडे (57) ने शिकायतकर्ता से कहा की वह पुलिस पटेल होने से उसकी रिसोड़ पुलिस स्टेशन में अच्छी पहचान है । शिकायतकर्ता के पुत्र पर दर्ज अपराध में ज़मानत दिलवाने के लिए लगनेवाले दस्तावेज़ शीघ्र कोर्ट में भेजने का प्रलोभन दिखाकर 20 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी ।

 समझौते के बाद 10 हज़ार रुपए पर बात तय हुई । जिसकी शिकायत एसीबी में दी गई जिसके बाद 1 दिसम्बर को जांच करने पर पुलिस पटेल प्रकाश धांडे द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पृष्टि हुई । इस कारण एसीबी के दल ने गुरुवार 1 दिसम्बर और शुक्रवार 2 दिसम्बर को जाल बिछाया । इसबीच शुक्रवार शाम को रिसोड़ के हिंगोली नाका परिसर में एसीबी द्वारा बिछाए गए जाल में स्टेट बैंक के समक्ष शिकायतकर्ता से 9 हज़ार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए पुलिस पटेल प्रकाश कलणू धांडे एसीबी के हत्थे चढ़ गया । एसीबी के दल ने पुलिस पटेल प्रकाश धांडे को हिरासत में लेकर रिसोड़ पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया । एसीबी वाशिम के दल ने यह कार्रवाई एसीबी अमरावती के पुलिस अधीक्षक मारुति जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत व देविदास घेवारे, वाशिम के पुलिस उपअधीक्षक गजानन के मार्गदर्शन में की, जिसमें वाशिम एसीबी के पुलिस निरीक्षक महेश भोसले तथा सुजीत कांबले के साथ ही हेकां विनोद मारकंडे, हेकां नितीन टवलारकर, हेकां आसीफ शेख, हेकां राहुल व्यवहारे, सिपाही योगेश खोटे, सिपाही रविंद्र घरत व चालक शेख नावेद आदि शामिल थे 
 

Created On :   3 Dec 2022 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story