यूरिया मिलाकर तैयार की जा रही थी कच्ची शराब, एसएसटी टीम ने किया खुलासा

Police have seized 165 liters of raw liquor from illegal liquor shops
यूरिया मिलाकर तैयार की जा रही थी कच्ची शराब, एसएसटी टीम ने किया खुलासा
यूरिया मिलाकर तैयार की जा रही थी कच्ची शराब, एसएसटी टीम ने किया खुलासा

डिजिटल डेस्क, मंडला। यूरिया मिलाकर तैयार की जा रही थी कच्ची शराब। मध्य प्रदेश के मण्डला जिले में पुलिस व एसएसटी टीम ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो कच्ची शराब बनाने के लिए यूरिया का उपयोग करता था। घर-घर चल रहीं शराब की इन अवैध फैक्टरी से पुलिस ने 165 लीटर कच्ची शराब को जहां जप्त किया है, तो वीं 40 किलो ग्राम से ज्यादा महुआ लाहन को नष्ट किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीओपी एव्ही सिंह ने बताया है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जांच अभियान चलाया जा  रहा है, जिसमें अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस  पुलिस अधीक्षक मंडला राकेश कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बड़ी गौंझी पर व्यापक रूप से अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। आर्थिक लाभ के लिये शराब में यूरिया तथा अन्य मिलावटी पदार्थ भी मिलाये जा रहे है। यूरिया मानव जीवन के लिये हानिकारक है। सूचना पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक मंडला ने एसडीओपी मंडला एव्ही सिंह को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

गुरूवार को सुबह  9 बजे अनुविभागीय अधिकारी सुलेखा सुदेश उइके एवं एसडीओपी मंडला ए.व्ही.सिंह के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित एसएसटी टीम एवं पुलिस टीम ने बडी गौंझी में दबिश दी। यहां  6-7 घरों में तलाशी की गई। जहंा 400 किलो महुये का लहान, 5 लीटर और 15 लीटर की केन में 165 लीटर कच्ची महुआ शराब, शराब बनाने की एल्युमीनियम की कर्चिया, पाईप, मटके आदि जखीरा मिला। पुलिस ने मौके पर 400 किलो महुये का लहान को नष्ट कर दिया है। 6 आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

इनसे बरामद हुई शराब
पुलिस ने अशोक वरकड़े पिता लक्षमण वरकड़े 30 वर्ष निवासी बड़ी गोंझी से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एल्युमीनियम का 1 बड़ा पात्र,   जगदीश पिता दुर्गा उम्र 46 वर्ष निवासी छोटी गोंझी से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब, सुनीता बरमैया पति महादेव 34 वर्ष से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एल्युमीनियम का एक बड़ा पात्र,  पारोबाई पति छिदामी लाल बरमैया उम्र 57 वर्ष से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब, सुनीता बरमैया पति राजेश बरमैया उम्र 33 वर्ष निवासी छोटी गोंझी से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब , सुनीता पति रामचरण उयके उम्र 30 वर्ष निवासी बडी गोंझी थाना मंडला 90 लीटर कच्ची महुआ शराब, एल्युमीनियम के 02 बड़े पात्र जब्त किये है। आरोपियो से 165 लीटर शराब जब्त की है।

ये रहे कार्रवाई में शामिल
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अवधेश तोमर, लोकेश भदौरिया,  जयहिंद शर्मा , पीएसआई पूजा गिरी,  सादिक नजीर कुरैशी,  नाथूराम धुर्वे,  नवीन,  चालक राजाराम, दीपचंद, अरूण मरकाम, सरुेश पंचेश्वर,  राकेश मेशराम,  मुकेश रहंगडाले, विक्रम पटेल, भोनेश्वर उरैयती, पवन कुमार उयके,  जयकिशन मात्रे,   रूपेन्द्र लिल्हारे,  प्रसन्नजीत पटले,  हेमलता, रीना नागले, सरिता पन्द्राम, महेश्वरी पन्द्रे, सिवानी बैस,  नीलिमा परते,  दीपिका सनोडिया, नीलम रावत,  वीना,  लीना चौधरी शामिल रही।

Created On :   26 Oct 2018 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story