पीडित के खाते में पुलिस ने वापिस करवाए आनलाईन धोखाधडी कर निकाले गए रूपए 

Police got the money withdrawn by online fraud back in the victims account
पीडित के खाते में पुलिस ने वापिस करवाए आनलाईन धोखाधडी कर निकाले गए रूपए 
पन्ना पीडित के खाते में पुलिस ने वापिस करवाए आनलाईन धोखाधडी कर निकाले गए रूपए 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के समक्ष दिनांक ३ मार्च २०२२ को धाम मोहल्ला निवासी फरियादी प्रकाशचंद्र शर्मा ने एक लिखित आवेदन देकर बताया था कि जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि उसे एक फोन आया और बोला गया कि वह पोस्ट आफिस ट्रैंकिग सेल दिल्ली से बोल रहा है। आवेदक का पार्सल नम्बर बताते हुए बताया कि आपका पार्सल मिस्प्लेस हो गया है और इस पार्सल को ट्रेस करने के लिए एक प्रोफार्मा भेज रहा हूँ और 05 रूपए फीस लगेगी भर दो। जिस पर आवेदक द्वारा अपनी सभी जानकारी प्रोफार्मा में भर दी गई और एक दिन बाद आवेदक के खाता से रूपया कटना चालू हो गया। जिस पर बैंक जाकर खाता का स्टेटमेन्ट निकाला तो खाता से 99992 रूपए आहरित हो गए थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल सायबर सेल पन्ना को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। जिस पर सायबर सेल पन्ना द्वारा तत्काल आवेदक से बैंक स्टेटमेन्ट का अवलोकन करते हुए संबधित मर्चेन्ट एवं बैंको को फोन एवं पत्राचार के माध्यम से संपर्क किया गया। जिनके द्वारा करीब 15 दिवस के अन्दर आवेदक के खाता से धोखाधङी के माध्यम से आहरित की गई सम्पूर्ण राशि आवेदक के खाता में वापिस कराई गई। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल पन्रा से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह व राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा। 

Created On :   21 March 2023 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story