युवाओं को अपराध से दूर रखने ‘पुलिस दीदी’ और ‘पुलिस काका’ उठाएंगे बीड़ा 

Police Didi and Police Kaka will take the lead to keep youth away from crime
युवाओं को अपराध से दूर रखने ‘पुलिस दीदी’ और ‘पुलिस काका’ उठाएंगे बीड़ा 
पहल युवाओं को अपराध से दूर रखने ‘पुलिस दीदी’ और ‘पुलिस काका’ उठाएंगे बीड़ा 

सागर भांडारकर,  भंडारा । हाल ही में हुए कुछ अपराधों में नाबालिग व युवाओं का समावेश देखा गया है। ऐसे में जिले तथा देश के विकास में योगदान देने वाले युवाओं को अपराध से दूर रखने के लिए “पुलिस काका’ व “पुलिस दीदी’ सेल जुटा है। प्रत्येक थाने में मौजूद यह सेल नाबलिग तथा युवा विद्यार्थियों को कानून की जानकारी देकर अपराधों को कम करेगी। इसमें मोहल्ला कमेटी का सहयोग मिलेगा। इसके लिए प्रत्येक थाने के तहत 10 से 15 मोहल्ला कमेटी स्थापित कर इसमें गांव के जनप्रतिनिधि, समाजसेवक, नागरिक व युवाओं को शामिल करके काम किया जाएगा। इस कमेटी के माध्यम से लंबित समस्याएं हल होगी। यह कमेटी युवाओं को नशे से दूर रखने में भी सहायक होगी। इस संबंध में शुक्रवार, 30 सितंबर को दैनिक भास्कर से बात करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मतानी ने कहा कि युवा शक्ति का जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। लेकिन रिलेशनशिप, नशे की लत के चलते यह युवा छोटे अपराधों में फंसकर बाद में बड़े अपराध करने लगते हंै। इन्हे पहले ही रोकने के लिए जिले के प्रत्येक थाने के तहत स्थापित “पुलिस दीदी’ तथा “पुलिस काका’ काम करेंगे। उन्होंने बताया कि यह सेल तीन से चार स्कूलों, महाविद्यालयों से जुड़कर वहां के विद्यार्थियों को कानून से जुड़ी जानकारी देगा। अवैध व्यवसायों पर बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध व्यवसायों को बंद करने लगातार कार्रवाई जारी है। जिले में अब तक चार बार आपरेशन आल आउट चलाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लेकर थाने के अधिकारी कर्मचारियों के माध्यम से नाकाबंदी, सर्च आपरेशन चलाया गया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सात तहसीलों में तड़ीपार के 40 प्रस्ताव तैयार किए गए हंै। उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री, सांसद, विधायक महोदय का अवैध व्यवसायों के खिलाफ चलाए गए अभियान को सहयोग मिला हैं। अवैध व्यवसायों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। कुछ संगठनाें ने हेलमेट का विरोध किया था। लेकिन हेलमेट, तेज गति में वाहन चलाने, बिना लाइन्स वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही हंै। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को गांजे जैसे नशे से दूर करने के लिए पुलिस दीदी व पुलिस काका उन्हंे कानूनन रूप से समझाएगी। साथ ही गांजा सप्लायरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
 

Created On :   1 Oct 2022 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story