- Home
- /
- चंद्रपुर में पुलिस ने नष्ट की...
चंद्रपुर में पुलिस ने नष्ट की लाखों रुपए की शराब
डिजिटल डेस्क, चिमूर(चंद्रपुर)। चंद्रपुर जिले में शराब बंदी रहते समय चिमूर पुलिस ने विविध कार्रवाइयों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त की थी। वर्ष 2018 से 2021 तक शराब बंदी कानून में चिमूर अदालत ने फैसला देने के बाद कुल 267 अपराध में जब्त माल नष्ट करने के लिए राज्य उत्पादन शुल्क के अधीक्षक से पत्राचार किया गया, जिसमें से 207 अपराध का जब्त माल नष्ट करने की अनुमति मिलने पर 23 जुलाई को दोपहर जांभुलघाट से नेरी जानेवाले मार्ग पर लाखों की देसी-विदेशी शराब की हजारों बोतलें जेसीबी की सहायता से नष्ट की गई। कार्रवाई उत्पादन शुल्क के दुय्यम निरीक्षक एस.एन. आक्केवार तथा चिमूर थाने के पीआई मनोज गभने के मार्गदर्शन में शामराव धुर्वे, विलास निमगडे, कैलास आलाम, सुखराज यादव, रामेश्वर डोईफोडे, सचिन साठे, सचिन खामनकर, प्रशांत शेडमाके, शरीफ शेख आदि ने की।
Created On :   25 July 2022 4:18 PM IST