यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी से एक रुपए भी बरामद नहीं कर पायी पुलिस 

Police could not recover even a single rupee from the employee of Union Bank of India
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी से एक रुपए भी बरामद नहीं कर पायी पुलिस 
अमरावती यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी से एक रुपए भी बरामद नहीं कर पायी पुलिस 

डिजिटल डेस्क, अमरावती । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूआईआई) की राजापेठ शाखा ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को 2.74 करोड़ रुपए के गबन की रिपोर्ट सौंपी थी। गबन के मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा बताए गए मुख्य सूत्रधार आरोपी हमालपुरा निवासी पवन पारेकर से अब तक एक रुपए की बरामदगी नहीं हुई है। विशेष बात यह है कि आरोपी ने जहां सोना रखा था उस सुनार से करीब 1 किलो सोने को जब्त कर लिया है। हालांकि उसकी गुणवत्ता को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में सोने के बदले में आरोपी ने जो पैसा लिया उसका क्या हुआ। इसका जवाब आर्थिक अपराध शाखा भी फिलहाल देने को तैयार नहीं है।

ऐसे हुआ था गबन : 2.74 करोड़ रुपए के गबन के मामले में 84 लाख रुपए काे 10 खाताधारकों के खाते में जमा करने थे, लेकिन नहीं किया गया। जबकि 1.92 करोड़ रुपए का गबन गिरवी रखे सोने को बदलकर नकली रख दिया। फर्जी दस्तावेजों और नकली सोने के आधार पर बैंक के कर्मचारी-अधिकारियों की मिलीभगत से गबन किया। इसमें 37 खाताधारकों का असली सोना बदलकर कर नकली सोना रख दिया गया। वहीं, 22 खाताधारकों के फर्जी दस्तावेज लगाकर उनके नाम पर नकली सोना गिरवी रखकर 70 लाख रुपए का कर्ज ले लिया। विशेष बात यह है कि बैंक कर्मचारियों ने कभी चेक पर हस्ताक्षर लेकर तो कभी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर कर्ज में मिलेे रुपए भी निकाल लिए थे।

अब तक 6 आरोपी हो चुके गिरफ्तार : यूनियन बैंक के पूर्व मैनेजर जतिन कुंद्रा (34), अमरावती के महादेवखोर निवासी गौरव शिंदे (42) अमरावती के हमालपुरा निवासी पवन पारेकर (34) और अमरावती के हमालपुरा निवासी सतीश भाेंडवे (36), जयस्तंभ चौक स्थित सर्राफा व्यापारी शेखर वर्मा और ओमप्रकाश सोनी को गिरफ्तार किया गया है।

यहां से हुई शुरुआत : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की जांच की शुरुआत में सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वाले 92 खाताधारकों के नाम सामने आए। इसमें 7 पहले ही जांच में निकल गए। 85 खाताधारकों में से 59 खाताधारकों के साथ गड़बड़ी हुई। इस पर अकोली रोड निवासी उज्ज्वल मलसने ने 7 अगस्त को राजापेठ थाने में लिखित शिकायत की कि उन्होंने 100 ग्राम सोने के गहने गिरवी रखकर 3.30 लाख रुपए का कर्ज 31 दिसंबर 2020 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की राजापेठ शाखा से लिया था वर्तमान में सोने की कीमत 5.50 लाख है। बैंक में पता चला है कि मेरे असली सोने को बदलकर नकली रख दिया है, इसलिए मामले में कार्रवाई करें।


 

Created On :   29 Oct 2022 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story