- Home
- /
- दस दिन से लापता युवती को नहीं ढूंढ...
दस दिन से लापता युवती को नहीं ढूंढ पाई पुलिस
डिजिटल डेस्क, अमरावती। बडनेरा थाना क्षेत्र निवासी युवती दस दिन से लापता होने के पश्चात परिजनों द्वारा शिकायत देने के बाद भी पुलिस उसे नहीं ढूंढ पाई। भाजपा ने इस मामले को लव जिहाद का आरोप लगाते हुए बडनेरा थाने में ठिया आंदोलन कर नारेबाजी करते दिखाई दिए। जानकारी के मुताबिक बडनेरा थाना क्षेत्र के जुनी बस्ती निवासी 19 वर्षीय युवती गत 9 नवंबर को घर पर किसी को बिना बताए निकल गई। दूसरे दिन युवती के पिता को अनजान नंबर से फोन आया और युवती ने कहा कि वह किसी रेहान नामक युवक के साथ है। पश्चात युवती के माता-पिता ने बडनेरा थाना में शिकायत करने पहंुचे। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने को लेकर आनाकानी की।
दूसरे दिन मामला दर्ज किया गया। परंतु 10 दिन बीतने के बावजूद पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई न करने से भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रविवार को बडनेरा थाने में पहंुच ठिया आंदोलन शुरू किया। इस समय पुलिस उपायुक्त विक्रम साली भी पहंुचे। भाजपा ने आरोप लगाया कि यह शत-प्रतिशत लव जिहाद का मामला है। जहां जल्द से जल्द उस लड़के को वापस लाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करें। इसके अलावा जांच में आनाकानी करनेवाली पुलिस अधिकारी को निलंबन करने की मांग भाजपा द्वारा की गई। इस समय भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, राजू शर्मा, किरण आबाडकर, प्रदीप सोलंके, अनु शर्मा, संजय कटारिया, रवी मुले, उमेश नीलगिरे, रोशनी वाकडे, सतनाम हुडा, तेकचन केशवानी, शुभम खाजोने, विनय मोटवानी, शिवम भिंडा, स्वप्नील शर्मा, सुनील लायब्ररे, संजय कटारिया, सागर पवाार, संतोष मिश्रा उपस्थित थे।
Created On :   21 Nov 2022 3:15 PM IST