- Home
- /
- तीन दिन बाद भी पुलिस नहीं खोज पायी...
तीन दिन बाद भी पुलिस नहीं खोज पायी युवती का सिर
डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर)। भद्रावती शहर के पास सुमठाना-तेलवासा रोड के सरकारी प्रशिक्षण आद्योगिक केंद्र के सामने बिसेन ढेंगले के खेत में निर्वस्त्र अवस्था में अज्ञात युवती की सिर कटी लाश मिलने के मामले में अभी भी रहस्य बना हुआ है। तीन दिन बीतने के बावजूद युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है और उसका सिर भी नहीं मिला है। भद्रावती पुलिस की टीम अब भी तलाश कर रही है।
पुलिस प्रशासन घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। यह मामला पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती साबित हो रही है। अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभावना के बाद मामले की जांच में तेजी लाई जाएगी। हालांकि पुलिस प्रशासन इस रहस्य से परदा उठाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
ज्ञात हो कि, सोमवार 4 अप्रैल को शहर समीप एक खेत में 22 से 25 साल की युवती का पूरी तरह से निर्वस्त्र शव मिला था। घटना की गंभीरता को देखते हुए नागपुर से विशेष पुलिस महानिरीक्षक झेरिंग दोरजे, पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे, अपर पुलिस अधिकारी अतुल कुलकर्णी, तहसीलदार अनिकेत सोनावणे और अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया था। जांच के लिए श्वान पथक, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया था। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर बाद लाश का गला काटकर धड़ फेंका गया है।
Created On :   7 April 2022 3:49 PM IST