- Home
- /
- भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर...
भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू, एडीजी स्तर के अधिकारी बनेंगे पुलिस कमिश्नर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के दो शहर भोपाल व इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम गुरूवार को लागू कर दिया गया है। आपको बता दें कि लगभग 40 सालों के बाद पुलिस अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर सिस्टम मिल सका है। गौरतलब है कि सूबे के सीएम शिवराज सिंह बीते 21 नवंबर को नए सिस्टम को लागू करने का ऐलान कर चुके थे। बता दें कि मात्र 18 दिन बाद के भीतर ही इस फैसले को लागू कर दिया गया है। इस प्रणाली के जारी होने के बाद अब एडीजी स्तर के अधिकारी भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर होंगे। जानकारी के मुताबिक इंदौर के 36 तथा भोपाल के 38 थाने पुलिस कमिश्नर प्रणाली के अंतर्गत रहेंगे।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 9, 2021
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
आपको बता दें कि गुरूवार को मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल और इंदौर में आज से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसी सप्ताह के अंदर नए कमिश्नर भी पदस्थ हो जाएंगे।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 9, 2021
कमिश्नर के मिलेगा ये अधिकार
गौरतलब है कि कमिश्नर सिस्टम लागू होने के पहले तक इन दो महानगरों में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक में बंटी होती थी। अब कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पुलिसिंग और मजिस्ट्रियल पावर दोनों की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्रर के पास होगी। कमिश्नर सीधे राज्य सरकार को रिपोर्ट करेंगे न कि जिला प्रशासन को।
बता दें कि भोपाल और इंदौर में लागू हुए पुलिस कमिश्नर सिस्टम में पुलिस को नौ अधिनियमों के अधिकार मिलेंगे। जिनमें प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में 107-116 सहित रासुका, धारा 144 व 133 के अधिकार भी मिलेंगे। साथ ही मोटरयान अधिनियम, पुलिस एक्ट, राज्य सुरक्षा अधिनियम, प्रिजनर एक्ट, अऩैतिक, शासकीय गोपनीय अधिनियम जैसे कानून के अधिकार मिलेंगे।
Created On :   9 Dec 2021 7:36 PM IST