गोवा में छिपे और तीन बुकी को पकड़कर अमरावती लायीं पुलिस

Police caught three bookies hiding in Goa and brought them to Amravati
गोवा में छिपे और तीन बुकी को पकड़कर अमरावती लायीं पुलिस
कार्रवाई गोवा में छिपे और तीन बुकी को पकड़कर अमरावती लायीं पुलिस

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  क्रिकेट जुए सट्‌टे का बाजार बिछाकर गोवा में छिपे तीन और सट्टा बुकियों को पकड़ पुलिस ने अमरावती लाया है। जिन्होंने अब तक युवा पीढ़ी को जुए के दलदल में ढकेलने का काम कर रहे थे। महज दो सप्ताह की कार्रवाई में पुलिस ने 20 बुकियों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है। जिससे सभी छोटे बड़े सट्‌टा बुकियों के पसीने छूटने लगे हैं। 
गुरुवार को पकड़े गए तीनों बुकी इस सट्‌टे बाजार के नामचित में से नाम बताए गए है। जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है।  जानकारी के मुताबिक फर्जी आईडी के जरिए कई सालों से विविध सट्‌टा बुकी अमरावती में अपना जाल बिछाए हुए थे। जो हमेशा अपने फंटरों को शहर में रख पुलिस से बचने के लिए गोवा, खंडाला जैसी जगहों पर छिप जाया करते थे। लेकिन अमरावती के इतिहास में पहली बार शहर पुलिस ने आईपीएल सट्‌टा बुकियों के खिलाफ कमर कसते हुए कार्रवाई की मुहिम एक के बाद एक शुरु की। इतना ही नहीं तो अमरावती से गोवा में छिपे बैठे सट्‌टा बुकियो पर भी कार्रवाई करते नजर आ रही है। जिसे लेकर अब शहर के सभी छोटे-बडे क्रिकेट सट्‌टा बुकी पुलिस की इस कार्रवाई से पूरी तरह भिन्न हो चुके है। जानकारी के तहत पुलिस के एक दल ने बुधवार को राजू बागडी को गोवा से पकड़ अमरावती लाया था। लेकिन गुरुवार को दूसरे दल ने गोवा में छापामार कार्रवाई करते हुए कास्को उर्फ अनिल मेटकर, तुषार करवा, आदेश झंवर को पकड़कर अमरावती लाया गया है। जिनसे दिनभर पुलिस कडी पूछताछ करने में जुटी हुई है। 
 

Created On :   21 April 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story