- Home
- /
- अवैध शराब की बिक्री करने वाले को...
अवैध शराब की बिक्री करने वाले को पुलिस ने दबोचा
डिजिटल डेस्क, खामगांव (बुलढाणा)। खामगांव–अकोला मार्ग पर स्थित एक धाबे समीप हाथभट्टी की शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ कर सीखचों में डाला। मामले में पुलिस ने उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनायक मरी हिवराले (47) निवासी टेंभूर्णा तहसील खामगांव यह खामगांव-अकोला मार्ग पर एक धाबे के सामने शराब बेचते हुए नजर आया। उसके पास से नौ लीटर हाथभट्टी शराब कैन ऐसा कुल 950 रूपये का माल जब्त किया। आरोपी विनाय के खिलाफ ग्रामीण पुलिस ने धारा 65 ई तहत अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस थाने के मनोज चव्हाण ने की है । दूसरी घटना में स्थानीय अपराध दस्ता बुलढाणा पुलिस ने छापा मारकर 15 लीटर हाथभट्टी शराब का माल पकड़ा। सतीश तेजराव धुरंधर (35 ) निवासी आमसरी तहसील खामगांव निवासी खामगांव–नांदुरा मार्ग पर शराब बेचने के इरादे से नजर आया। जलंब पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया । कार्रवाई सतीश जाधव ने की । आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   15 Oct 2022 5:06 PM IST