हत्या कर फरार हुए नाबालिग को पुलिस ने दबोचा

Police caught the minor who escaped after killing
हत्या कर फरार हुए नाबालिग को पुलिस ने दबोचा
गोंदिया हत्या कर फरार हुए नाबालिग को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । जिले के तिरोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत मित्र की हत्या कर जंगल परिसर में उसका शव फेंककर नाबालिग फरार हो गया था। आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने  में अपराध शाखा पुलिस को सफलता मिली है। अपराध शाखा पुलिस नेआरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए तिरोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को दोपहर तिरोड़ा पुलिस थानांतर्गत बोदलकसा गांव के पास जंगल में एक अज्ञात युवक का शव सड़ी-गली अवस्था मंे पाया गया था। उक्त शव 3 सितंबर को लापता हुए तिरोड़ा निवासी पवन रहांगडाले (28) का होने की पुष्टि उसके भाई सूरज रहांगडाले ने की थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने इस प्रकरण की समांतर जांच करने के आदेश स्थानीय अपराध शाखा को दिए। जिसके बाद एलसीबी प्रभारी पुलिस निरीक्षक बबन आव्हान के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, पुलिस निरीक्षक विघ्ने एवं टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि मृतक का नाबालिग मित्र घटना के बाद से फरार है।

मृतक का शव बरामद हाेने के बाद से वह मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, उज्जैन, इंदौर परिसर में छिप रहा है। जिसके बाद एलसीबी के पथक से सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, पुलिस कर्मी केदार, श्याम राठोड़ ने उज्जैन एवं इंदौर जाकर उसका पता लगाने का प्रयास किया, तो उन्हें आरोपी के भंडारा बस डिपो परिसर में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद एलसीबी भंडारा एवं एलसीबी गोंदिया के पुलिस उपनिरीक्षक विघ्ने, पुलिस कर्मी मानकर एवं टीम के अन्य कर्मचारियों ने उसे गिरफ्त में लिया एवं पूछताछ शुरू की। जिसमें पता चला कि नाबालिग ने मृतक पवन से किश्त पर मोबाइल खरीदने के लिए रुपए उधार लिए थे एवं मृतक उससे पैसे वापस मांग रहा था। इसी बात से संपप्त होकर आरोपी ने 3 सितंबर को पवन को लेकर बोदलकसा डैम के पास स्थित जंगल में ले गया। जहां उसके सिर पर पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी तथा उसका शव पेड़ की टहनियों में छिपाकर रख दिया था। पुलिस ने आरोपी ग्राम जमुनिया तहसील तिरोड़ा निवासी नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर उसे आगे की कार्रवाई के लिए तिरोड़ा पुलिस को सौंप दिया। मामले की जांच तिरोड़ा पुलिस द्वारा की जा रही है। 

Created On :   24 Sept 2022 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story