पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को पकड़ा

Police caught five accused within 24 hours
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को पकड़ा
जंगल में जमीन के अंदर मिला कंकाल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर)।  तहसील के रामपुर के जंगल में  दफनाए गए व्यक्ति का कंकाल मिलने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को धर दबोचा। ज्ञात हो कि, तहसील के ग्राम वड़धा परिसर के जंगल समीप तालाब के पास एक मिट्टी का छोटा टीला जैसा था, उस पर कटीली झाड़ियां व पत्थर रखे हुए होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खुदाई की, जिसमें मानवी कंकाल मिला। कपड़ व चप्पल से यह कंकाल मांगली निवासी मारोती रामगडे (50) का होने की बात स्पष्ट हुई।  जानकारी के अनुसार वरोरा पुलिस थाने में 23 अप्रैल 2022 को शिकायतकर्ता शालीक लेथु रामगडे ने मारोती के मिसिंग की रिपोर्ट दी थी।

दरम्यान मौके पर एसपी अरविंद सालवे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, सहायक पुलिस अधीक्षक  तथा उपविभागीय अधिकारी वरोरा आयुष नोपानी आदि पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वरोरा के थानेदार दीपक खोब्रागडे ने दो टीम तैयार कर इसकी जांच शुरू की। मामले में आरोपी मांगली निवासी दिलीप सोनबा कोरझरे (42), चंद्रभान जनार्धन येडसे (26), किसन फकरू ढोबरे (25), जनार्धन तारू येडसे (45), वडधा सोसाइटी निवासी चंद्रभान उर्फ बाबाराव आण्याजी खडसंग शामिल होने की बात स्पष्ट हुई। आरोपियों को शनिवार को पकड़ा गया। इस तरह से 24 घंटे में मामले की गुत्थी सुलझा ली। कंकाल को जांच के लिए न्याय वैद्यकशास्त्र विभाग चंद्रपुर में भेजा गया है। कार्रवाई एपीआई राहुल किटे, पीएसआई सर्वेश बेलसरे, सचिन मुसले, नरेश टिपले, दिपक दुबे, दिलीप सूर, किशोर बोढे, मोहन निषाद, प्रविण निकोडे, सूरज मेश्राम, कपिल भांडारवार ने की। मामले की जांच एपीआई राहुल किटे कर रहे हंै।

 

Created On :   30 May 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story