पुलिस ने पकड़ा २१ किलो गांजा, ०७ आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मादक पदार्थ के अवैध रूप से परिवहन एवं विक्रय का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है अंतर्राराष्ट्रीय पर प्रतिबंधित नारकोटिक्स एक्ट में शामिल गांजे की तस्करी का कारोबार देशव्यापी फैला हुआ है। कि यही वजह कडे प्रतिबंधो के बाद गांजे की बिक्री का धंधा फलफूल रहा है। पन्ना पुलिस द्वारा समय-समय पर प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजे को पकडे जाने की कार्यवाही भी की जा चुकी है इसके बावजूद मोटे मुनाफे के लालच में गांजे की तस्करी एवं अवैध रूप से बिक्री हो रही हेै। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजे के परिवहन में एक बडी कार्यवाही करते हुए २१ किलो ग्राम सूखा गांजा जप्त करते हुए ०७ आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है पकडे गए आरोपियों के कब्जे से ०४ मोबाइल भी जप्त किए गए है जप्त किए गए मादक पदार्थ गांजे की कीमत ०२ लाख से भी अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध रूप से गांजे के परिवहन में जिन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की
कार्यवाही की गई उन पकडे गए आरोपियो में
बब्लू महानंद पिता ईश्र महानंद उम्र 38 साल, अनिरूद्ध सुना पिता विरन्ची सुना उम्र 39 साल, महिमा सुना पिता अनिरूद्ध सुना उम्र 35 साल, भगवान पिता अनिल कुभांर निवासीयान ग्राम उदेपुर थाना कन्टामल जिला बौध उङीसा,गजेन्द्र यादव पिता प्रताप यादव उम्र 19 साल,नेमाबाई यादव पति हुकुम सिंह यादव उम्र 55 साल,रामकली पाल पति स्वर्गीय सुखलाल पाल निवासीयान खेजङा मंदिर के पीछे पन्ना शामिल है।
इस तरह से पुलिस ने की कार्यवाही
दिनांक १३ अप्रैल को २०२३ को थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार सोनी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उडीसा से कुछ व्यक्ति अमानगंज रोड पन्ना में अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने हेतु पहँुचे है। नगर निरीक्षक द्वारा तत्काल ही सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई तथा कार्यवाही संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पन्ना अमानगंज रोड स्थित अमानगंज घाटी पहँुची। जहां पर छापामार कार्यवाही की गई तो मौके पर ०७ संदेही व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनकी घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम ने पकडकर अभिरक्षा में लिया तथा आरोपयिों के नाम पते के संबंध में पूंछताछ करते हुए उनके कब्जे से २१ किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा कोर्ट में पेश कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई।
इनका रहा कार्यवाही में योगदान
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, उनिरीक्षक अनफासुल हसन, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, मानसिंहए,प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण यादव महिला प्रधान आरक्षक उर्मिला, रामभिखारी बागरी, रामलखन सिंह, नीलेश,वीरन यादव, सत्यनारायण अग्निहौत्री, बेटालाल पटेल एवं अन्य पुलिस स्टाफ तथा साईबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र राजावत, राहुल पाण्डेय का योगदान रहा।
Created On :   16 April 2023 2:38 PM IST