- Home
- /
- चोरी के ट्रक सहित पुलिस ने दो...
चोरी के ट्रक सहित पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले लखमापुर महारानी कांटा समीप खड़े ट्रक को चोरों ने चुरा लिया था। ट्रक चोरी की शिकायत प्राप्त होते ही रामनगर पुलिस के डीबी पथक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। इस जांच दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को ट्रक सहित हिरासत में लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार लखमापुर स्थित महारानी कांटा समीप फरियादी ट्रक चालक इम्रान अली अनवर अली शेख ने ट्रक क्रमांक एम.एच.34 एबी 7114 पार्क कर घर चला गया था। दूसरे दिन 22 दिसंबर को वाहन चालक लखमापुर पहुंचा तो, उसे ट्रक दिखाई नहीं दिया। इम्रान अली ने आस-पास ट्रक को देखा किंतु कहीं भी ट्रक दिखाई नहीं देने पर ट्रक चोरी की शिकायत रामनगर पुलिस थाना में दर्ज करायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीबी पथक एपीआई हर्षल एकरे ने जांच शुरू कर दी। उन्होंने घटना के दिन के सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले इस दौरान उन्हे दो संदिग्ध के माध्यम से व गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर पुलिस ने नागपुर जिले के काटोल से चोरी किए ट्रक सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों में अलकेश वारू उईके (34) व निलेश संतोष बिहारे (34) का समावेश है। दोनों मध्यप्रदेश निवासी बताए गए। बताया गया कि 10 दिनों पूर्व सैनिक पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक क्रमांक एम.एच. 34 एम 8628 चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों आरोपियों से ट्रक सहित 10 लाख का माल जप्त किया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंग परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार, थानेदार राजेश मुले के मार्गदर्शन में डीबी पथक प्रमुख एपीआई हर्षल एकरे, पुलिस उपनिरीक्षक विनोद भुरले, महेश सामलवार, रजनीकांत पुठ्ठावार, प्रशांत शेंदरे, किशोर वैरागडे, पुरूषोत्तम चिलके, विनोद यादव, मिलिंद दोडके, निलेश मुडे, सतीश अवथरे, लालू यादव, संदीप कामडी, विकास जाधव, विकास जुमनाके, हिरालाल गुप्ता, संदीप कामडी, विकास जाधव व भावना रामटेके ने की।
Created On :   27 Dec 2022 1:09 PM IST