- Home
- /
- बार के अंदर लग रहा था आईपीएल पर...
बार के अंदर लग रहा था आईपीएल पर सट्टा, 6 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच की शुरुआत हो चुकी है। अपराध शाखा पुलिस विभाग की कोई विशेष कार्रवाई भले नजर नहीं आ रही है, लेकिन थाना स्तर पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले क्रिकेट बुकियों-सटोरियों की धरपकड़ शुरू हो चुकी है। पांचपावली थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें वैशाली नगर क्षेत्र में एक बार में चल रहे आईपीएल क्रिकेट सट्टे के बारे में गुप्त सूचना मिली। उन्होंने सहयोगियों के साथ बार परिसर में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 6 सटोरियों को धरदबोचा। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सभी सटोरिए जरीपटका के क्रिकेट बुकी पंकज कडी के लिए आईपीएल क्रिकेट मैच टीवी पर देखकर सट्टे की लागवाड़ी कर रहे थे।
बार परिसर में चल रहे क्रिकेट सट्टा अड्डा प्रकरण में बार के प्रबंधक को भी आरोपी बनाया गया है। इन सभी सटोरियों से 7 मोबाइल फोन, दो दोपहिया वाहन सहित करीब 1 लाख 65 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया गया है। पांचपावली पुलिस आरोपियों के जब्त मोबाइल का सीडीआर निकालेगी। हालांकि इन सटोरियों ने पुलिसिया पूछताछ में यह बात उजागर की है कि वह रेस्टारेंट की आड़ में क्रिकेट सट्टे का कारोबार करने वाले आरोपी पंकज कडी के लिए काम करते थे। यह सटोरिए उसके साथ कब से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। पंकज कडी की गिरफ्तारी होने पर कई और बड़े सटोरिए बेनकाब हो जाएंगे।
झोपड़ीनुमा बने टीनशेड के अंदर कर रहे थे लागवाड़ी
बार परिसर में कुछ लोग झोपड़ीनुमा बने टीनशेड के अंदर बैठकर टीवी पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर मटका सट्टे की लागवाड़ी करते हुए पकड़े गए। पुलिस ने बार के प्रबंधक कपिल मोटवानी (टेका), अश्विन जैस्वाल (कमाल चौक), निखिल डोंगरे (विश्वास नगर जरीपटका), राजकुमार नगराले (बालाभाऊ पेठ), सुरेंद्र डोईफोडे और दिलीप खोब्रागडे (बालाभाऊ पेठ निवासी) को धरदबोचा। पुलिस ने जब इस क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा मारा तब स्टार स्पोर्ट पर मैच का खेल शुरू था।
टीवी पर उक्त सभी सटोरिए मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग के दरम्यान चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते हुए मिले। यह सभी सटोरिये जरीपटका के पंकज कडी की लाइन पर मटका सट्टा खेल रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ पांचपावली थाने में मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त राहुल माकणीकर, सहायक पुलिस आयुक्त बालचंद्र मुंढे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम, सहायक पुलिस निरीक्षक सूरोसे, उपनिरीक्षक पी. आर. इंगले, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संजय वानखेडे, नायब पुलिस सिपाही अविराज भागवत, सचिन भिमटे, विनोद गायकवाड, प्रविण वाकोडे व अन्य ने कार्रवाई की।
Created On :   5 April 2019 5:17 PM IST