अवैध रेत उत्खनन करते पायी गई पोकलैंड मशीन बरामद

Pokeland machine recovered while excavating illegal sand
अवैध रेत उत्खनन करते पायी गई पोकलैंड मशीन बरामद
छापा अवैध रेत उत्खनन करते पायी गई पोकलैंड मशीन बरामद

डिजिटल डेस्क, नेरी (चंद्रपुर)। चिमूर तहसील के गोदनी नदी के घाट से पोकलैंड मशीन की सहायता से रेत उत्खनन की सूचना ग्रामीणों से मिलने के बाद चिमूर के एसडीओ के मार्गदर्शन में तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने छापा मारकर पोकलैंड मशीन जब्त कर ली है किंतु तस्कर मौके से फरार हो गए। कार्रवाई 19 अप्रैल की रात 11 बजे की गई है। रात के समय िकसी भी रेत घाट से पोकलैंड की सहायता से उत्खनन और परिवहन, गैरकानूनी होने के बावजूद रेत घाट से मशीन की सहायता से उत्खनन किया जा रहा था।  इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण रेत घाट पर पहुंच गए। ग्रामीणों को देखकर रेत तस्करों ने मशीन को बाहर निकालना चाहा किंतु ग्रामीणों ने विरोध किया।

दोनों के बीच लगभग 2 घंटे तक विवाद चलता रहा और अंत में राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला तो तस्कर मशीन छोड़कर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार इस घाट से पिछले 3 दिनों से पोकलैंड मशीन और 40 से अधिक हाईवा और 10 पहिया ट्रकों की सहायता से रेत की तस्करी की जा रही है। ग्रामीणों को इसकी जानकारी थी किंतु उन्हें अभास कराया गया कि इस घाट की नीलामी हो चुकी है। इसकी वास्तविक जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी घाट पर पहुंचे। बताया जाता है कि इस बीच तस्करों ने ग्रामीणों के साथ समझौते (खरीदने) की बात की किंतु उन्होंने इनकार कर सीधे राजस्व विभाग को सूचना दी। सूचना के आधार पर चिमूर एसडीओ संकपाल के मार्गदर्शन में तहसीलदार प्राजक्ता बुरांडे, पटवारी ठाकरे, कामडे और पीएसआई जांभुले की टीम ने कार्रवाई कर पोकलैंड मशीन जब्त कर ली। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। चिमूर के थानेदार मनोज गभने ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से इस मशीन को जब्त कर थाने में जमा किया गया है। आगे की कार्रवाई राजस्व विभाग करेगा।
 

Created On :   21 April 2023 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story