21 अप्रैल को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi to address the nation from Red Fort on 21st April
21 अप्रैल को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर डाक टिकट व सिक्का भी जारी होगा 21 अप्रैल को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । सिख गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले में 20 व 21 अप्रैल को दो दिवसीय विशाल समागम का आयोजन हो रहा है। केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दूसरे दिन 21 अप्रैल को 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे।

यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री का संबोधन रात साढ़े नौ बजे होगा। उसके पहले 400 रागी ‘शबद कीर्तन’ का गायन करेंगे। पहले दिन 20 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित समुदाय को संबोधित करेंगे। इस दिन लाईट एंड साउंड शो और कीर्तन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सभी गुरूद्वारों के प्रबंधक कमेटियों और देश-विदेश के कई मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि गुरू तेग बहादुर को समर्पित चांदनी चौक का गुरूद्वारा शीशगंज साहिब के नाम से जाना जाता है। इसी जगह पर मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर गुरू तेग बहादुर का सिर काट दिया गया था। गुरू तेग बहादुर ने धर्म परिवर्तन करने संबंधी औरंगजेब का आदेश नहीं माना था। 

Created On :   18 April 2022 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story