कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, PM मोदी बोले- वैज्ञानिकों ने दिखाया आत्मनिर्भर भारत का जज्बा

PM Modi congratulates Serum Institute and Bharat Biotech on approval of vaccine
कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, PM मोदी बोले- वैज्ञानिकों ने दिखाया आत्मनिर्भर भारत का जज्बा
कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, PM मोदी बोले- वैज्ञानिकों ने दिखाया आत्मनिर्भर भारत का जज्बा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम लगाने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक उत्साही लड़ाई का निर्णायक मोड़ बताते हुए कहा है कि हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी गई है, वो भारत में बनी हैं।

वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की जंग में एक निर्णायक क्षण! सीरम इंस्टेंट इंडिया और भारत बॉयोटेक की वैक्सीन को DCGI की मंजूरी से एक स्वस्थ और कोविड मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा। इस मुहिम में जी-जान से जुटे वैज्ञानिकों-इनोवेटर्स को शुभकामनाएं और देशवासियों को बधाई।

यह गर्व की बात है कि जिन दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है, वे दोनों मेड इन इंडिया हैं। यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमारे वैज्ञानिक समुदाय की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। वह आत्मनिर्भर भारत, जिसका आधार है- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।

विपरीत परिस्थितियों में असाधारण सेवा भाव के लिए हम डॉक्टरों, मेडिकल प्रोफेशनल्स, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। देशवासियों का जीवन बचाने के लिए हम सदा उनके आभारी रहेंगे।

Created On :   3 Jan 2021 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story