- Home
- /
- नांदगांवपेठ एमआईडीसी में बनेगा पीएम...
नांदगांवपेठ एमआईडीसी में बनेगा पीएम मित्रा प्रकल्प
डिजिटल डेस्क, अमरावती। समीपस्थ नांदगांवपेठ स्थित फाइव स्टार एमआईडीसी में पीएम मित्रा योजना अंतर्गत प्रस्तावित टेक्सटाइल्स प्रकल्प का मुद्दा राज्यसभा में उपस्थित होने पर जवाब में केंद्रीय वस्त्रोद्योग राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने इस प्रकल्प की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार पीएम मित्रा प्रकल्प के लिए कुल 13 राज्यों के प्रस्ताव केंद्र के पास भेजेे गए थे। महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिले के संभाजी नगर से दो और अमरावती के नांदगांवपेठ एमआईडीसी से दो प्रस्ताव पीएम मित्रा प्रकल्प के लिए भेजे गए। संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने नांदगांवपेठ में प्रस्तावित पीएम मित्रा प्रकल्प के क्रियान्वयन व व उससे होनेवाले लाभ को लेकर प्रश्न उपस्थित किया। उस पर जवाब देते हुए वस्त्रोद्योग राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने बताया कि इस प्रकल्प को वैल्यू एडेट वाली श्रेणी में रखा गया है तथा ग्रीन फिल्ड व ब्राउन फिल्ड वाले क्षेत्र का विचार करते हुए इस प्रकल्प को शुरू करने के बारे में केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। लेबर पॉलिसी, टेक्सटाइल्स पॉलिसी, इको सिस्टम के तहत 1 हजार एकड़ जमीन आदि पर सहमति होने के बाद इस प्रकल्प का कार्यान्वयन किया जाएगा।
Created On :   10 Dec 2022 2:02 PM IST