उविद्यानिकी भाग में मनरेगा योजना अंतर्गत 4 नर्सरियो पर पौध उत्पादन का कार्यक्रम!

Plant production program on 4 nurseries under MNREGA scheme in the horticulture part!
उविद्यानिकी भाग में मनरेगा योजना अंतर्गत 4 नर्सरियो पर पौध उत्पादन का कार्यक्रम!
मनरेगा योजना! उविद्यानिकी भाग में मनरेगा योजना अंतर्गत 4 नर्सरियो पर पौध उत्पादन का कार्यक्रम!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ उद्यान विभाग में मनरेगा के अंतर्गत पौधे तैयार किए गए हैं जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। उद्यानिकी भाग में मनरेगा योजना अंतर्गत 4 नर्सरियो पर पौध उत्पादन का कार्यक्रम लिया गया है।

जिसमें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जिले की नर्सरीओं पर अमरुद, सीताफल, नींबू, कटहल, आंवला, जामुन आदि के कलमी, बीजू,वानिकी एवं शोभायमान पौधे उपलब्ध है।

पौधे प्राप्त करने के लिए यहां पर संपर्क किया जा सकता है - नर्सरी कालीदेवी रामा, मो.नं.9424557754, शा.नर्सरी भूत खेड़ी राणापुर मो.नं. 7987760309, शा.नर्सरी बोरवा थांदला,मो.नंबर 7828012291, शा.नर्सरी अगराल मेघनगर मो. नं. 7000877720, शा.नर्सरी झाबुआ, मो.नंबर 8602244043, शा.नर्सरी पेटलावद मो.नंबर 7415225177 उपरोक्त अनुसार पौधों कोई भी संस्था, व्यक्ति जो लेने के इच्छुक हैं, कृपया संबंधित नर्सरी प्रभारी से दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।

Created On :   10 Aug 2021 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story