- Home
- /
- जमुनिया के पास पिकअप वाहन पलटा, दो...
जमुनिया के पास पिकअप वाहन पलटा, दो की मौत, दर्जनों घायल
डिजिटल डेस्क मंडला। रामनगर से अहमदपुर की ओर जा रहा यात्रियों से भरा पिकअप वाहन जमुनिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने लापरवाह चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 2779 में सवार होकर बरटोला से रामनगर खारी में आए थे। यहां से वापस दोपहर करीब 4 बजे वापस जा रहे थे। जमुनिया के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया। तेज रफ्तार होने के कारण वाहन पलट गया। जिससे वाहन में सवार सियाराम मसराम 40 साल निवासी बरटोला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सक ने रेखा बाई पति कृष्णा मसराम 26 साल को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया।
जिला चिकित्सालय में चल रहा है घायलों का उपचार
हादसे में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हादसे के बाद वाहन चालक फरार है। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। मृतक के शव जिला चिकित्सालय लाए गए है। पीएम कराकर शव परिजनो को सौंपा जाएगा।
डम्फर की टक्कर से घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम- । बीते दिवस दोपहर लालबर्रा बालाघाट से आगे भांडामुर्री एवं दुरेन्दा के बीच डम्फर की टक्कर से घायल मोटर सायकिल सवार युवक जेवनारा निवासी जयदीप पिता लेखराम टांगसे की जिला चिकित्सालय में बीती रात मौत हो गई। सिवनी जिले के उगली अंतर्गत जेवनारा शहर का रहने वाला जयदीप टांगसे मोटर सायकिल से अपने साथी शुभम मेश्राम के साथ बड़े भाई टेकराम टांगसे को छोडऩे लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम टेंगनीकला आया था। डम्फर वाहन क्रमांक एम.पी. 50 एच 1087 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकिल को टक्कर मार दी।
Created On :   21 Feb 2018 7:31 PM IST