कस्तूरचंद पार्क में रावण दहन की मांगी परमिशन

Permission sought for Ravana combustion in Kasturchand Park
कस्तूरचंद पार्क में रावण दहन की मांगी परमिशन
मनपा की हेरिटेज कमेटी ने कस्तूरचंद पार्क में रावण दहन की मांगी परमिशन

डिजिटल डेस्क नागपुर। मनपा की हेरिटेज कमेटी द्वारा दशहरे पर कस्तूरचंद पार्क पर रावण दहन की अनुमति नकारे जाने से नाराज सनातन धर्म सभा ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ की शरण ली है। इस वर्ष आयोजन की अनुमति के लिए सभा ने हेरिटेज कमेटी को आवेदन किया, तो हेरिटेज कमेटी ने यह कह कर अनुमति देने से इनकार किया कि हाईकोर्ट ने ऐसा करने के लिए कहा है। बुधवार को हुई सुनवाई में मनपा की ओर से अधिवक्ता जैमिनी कासट ने यह स्वीकार किया कि हाईकोर्ट ने कभी भी आयोजन पर रोक लगाने के आदेश नहीं दिए थे। ऐसे में 28 सितंबर को होने वाली हेरिटेज कमेटी की बैठक में इस मुद्दे पर पुनर्विचार किया जाएगा। हाईकोर्ट ने उन्हें पुनर्विचार की अनुमति देते हुए सुनवाई 4 अक्टूबर को रखी है। 

दलील-कोरोना काबू में है
उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता संस्था बीते कई वर्षों से कस्तूरचंद पार्क पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को भी अनुमति नहीं थी, लेकिन इस बार कोरोना काबू में है, लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए याचिकाकर्ता संस्था कार्यक्रम आयोजित करना चाहती है। 28 सितंबर को हेरिटेज कमेटी का फैसला अपेक्षित है। 

Created On :   23 Sept 2021 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story