प्रदर्शन सिर्फ नौटंकी, हमारे पास हर बात का जवाब

Performance is just a gimmick, we have the answer to everything
प्रदर्शन सिर्फ नौटंकी, हमारे पास हर बात का जवाब
नहीं थम रही ‘खोका’ की राजनीति   प्रदर्शन सिर्फ नौटंकी, हमारे पास हर बात का जवाब

डिजिटल डेस्क, अमरावती । प्रदर्शन सिर्फ एक नौटंकी है और उससे ज्यादा कुछ नहीं है। दीपावली में बहुत से पटाखे होते हैं जिसमें एक "फुसका" पटाखा भी होता है, बस यह वही फटाखा है। यदि वह (कडू) 5 हजार कार्यकर्ता जमा करता है तो मैं 50 हजार कार्यकर्ताओं को जमा करुंगा। हम उसको हर मोड़ पर जवाब देने के लिए तैयार हैं। यह बात बडनेरा विधायक रवि राणा ने दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान गुरुवार को कही। यह जवाब उन्होंने पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू के प्रदर्शन करने को लेकर पूछे गए सवाल पर दिया। विधायक राणा के पटलवार से मामला और बिगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। विवाद को लेकर पूर्व राज्यमंत्री कड़ू ने सरकार से जो भी सवाल किया है इस पर विधायक राणा का कहना कि वह (कडू) मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहा था और अभद्र भाषा का उपयोग कर रहा था। वह मेरे व्यक्ति विशेष के खिलाफ बोला यह हमारा व्यक्तिगत मामला है। इस मामले का शिंदे - फडणवीस सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। उसकी इन्हीं हरकतों की वजह से कोई उसके साथ में नहीं आ रहा है। कोई एक विधायक भी उसके साथ खड़ा नहीं दिखाई दे रहा है। कुछ समय की बात है कि कार्यकर्ता भी साथ छोड़ते दिखाई देंगे।
 

Created On :   28 Oct 2022 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story