प्रशासक बैठने के बाद बाहर निकले जनप्रतिनिधि

Peoples representative came out after sitting as administrator
प्रशासक बैठने के बाद बाहर निकले जनप्रतिनिधि
असंतोष पड़ सकता है भारी प्रशासक बैठने के बाद बाहर निकले जनप्रतिनिधि

डिजिटल डेस्क, नागपुर । मार्च 2022 में मनपा पर प्रशासक बैठने के बाद से नदारद पूर्व नगरसेवक अब बाहर निकलने लगे हैं। बेमौसम बारिश ने शहर के अनेक इलाकों में नुकसान किया है। किसी के मकानों को नुकसान पहुंचा तो कई बस्तियों में पानी जमा हुआ। कचरे की समस्या से लोग अलग परेशान हैं। ऐसे में नागरिकों के बीच नेताओं को लेकर असंतोष पनप रहा है। आगामी मनपा चुनाव में यह रोष भारी पड़ने की आशंका को देखते हुए आखिरकार नेता अब बाहर आने लगे हैं। नागरिकों की इन समस्याओं को लेकर भाजपा के सभी पूर्व नगरसेवक मंगलवार को मनपा आयुक्त व प्रशासक राधाकृष्णन बी. के द्वार पहुंचे। आयुक्त से मिलकर उन्होंने शहर की व्यथा सुनाकर अनेक समस्याएं गिनाईं।

अनेक शिकायतें गिनाईं
पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे के नेतृत्व मिले शिष्टमंडल ने आयुक्त को बताया कि बारिश और आंधी-तूफान के कारण अनेक पेड़ गिरे हैं। नागरिकों को आवागमन में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अनेक बस्तियों में कचरे की शिकायतें है। कचरा की समस्या का निपटारा करें। आगामी मानसून को देखते हुए शहर के नदी-नालों की त्वरित सफाई करें। आंधी-तूफान के कारण अनेक क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था खंडित हो गई है, सुधार करें। इसके अलावा शहर में पानी समस्याओं को लेकर नागरिकों से आ रही शिकायतों से भी अवगत कराया। अनेक इलाकों में कम दबाव से हो रही जलापूर्ति से हो रही समस्या का तत्काल समाधान करने और नॉन नेटवर्क वाले इलाकों में टैंकर की व्यवस्था करने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व महापौर संदीप जोशी, विक्की कुकरेजा, धर्मपाल मेश्राम, पिंटू झलके, हरिश डिकोंडवार, प्रदीप पोहाणे, संजय बंगाले, दिव्या धुरडे, वंदना भगत, निशांत गांधी, पल्लवी शामकुले आदि उपस्थित थे।

Created On :   3 May 2023 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story