ताश खेलते नजर आए जनता के प्रहरी 

Peoples guards were seen playing cards
ताश खेलते नजर आए जनता के प्रहरी 
चंद्रपुर ताश खेलते नजर आए जनता के प्रहरी 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर| एक थाने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ वर्दीधारी ताश के पत्ते खेल रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर युवा स्वाभिमान संगठन के जिलाध्यक्ष सूरज ठाकरे ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय को निवेदन सौंप मामला राजुरा थाने के वायरलेस केंद्र का होने का दावा कर थाने का प्रभार अन्य अधिकारी को देने की मांग की है। वहीं प्रभारी थानेदार ने इस संबंध में अनभिज्ञता व्यक्त की है। सूरज ठाकरे ने कहा कि लगभग एक माह पूर्व एक रात राजुरा में गौ तस्करी की सूचना मिली थी। इस आधार पर एक युवक पुलिस थाने में सूचना देने गया। किंतु वहां कोई नहीं था। 
उसने उधर उधर घुमकर देखा तो वायरलेस सेंटर से कुछ आवाजें आ रही थी उसने वहां जाकर देखा और उसने वीडियो बना लिया। इस वीडियो में चार लोग दिखाई दे रहे है जिसमें एक टी शर्ट, एक खाकी  वर्दी और दो मिलट्री कलर के ड्रेस में ताश के पत्ते पकड़े दिखाई दे रहे है। डेढ से दो महीने से थानेदार का पद रिक्त है। इसलिए थानेदार नियुक्त करने की मांग की है। संतोष दरेकर, प्रभारी पीआई राजुरा ने बताया िक  इस प्रकार के किसी वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है मुझे ना ही कोई वीडियो मिला है न मैसेज आया है। 
 

Created On :   3 Dec 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story