पॉवर प्लांट के धुएं से आंख और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोग

People suffering from eye and respiratory diseases due to fumes from power plants
पॉवर प्लांट के धुएं से आंख और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोग
खतरा पॉवर प्लांट के धुएं से आंख और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोग

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली) । शहर से सटे पॉवर प्लांट से निकलने वाले धुएं से परिसर के नागरिक पिछले सात-आठ वर्ष से आंख व सांस की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस परिसर के नागरिकों ने अनेक वर्षों तक उपचार के लिए हजारों रुपए खर्च किये फिर भी बीमारी ठीक होते नहीं दिखाई दे रही है।

परिसर के नागरिकों ने इस संदर्भ में अनेक बार कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर कंपनी से निकलने वाले धुएं की उपयोजना करने की मांग की थी लेकिन  कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की उपाययोजना नहीं किया गया। जिससे परिसर में आंख व श्वास की बीमारी दिन ब दिन बढ़ते जा रही है। फलस्वरूप इस कंपनी की जांच कर आंख व शरीर की त्रस्त का प्रत्यक्ष जांक कर प्रत्येक नागरिकों को उपचार के लिए कंपनी की ओर से एक लाख रुपए वित्तीय मदद देने, कंपनी मालक व मैनेजर पर मामला दर्ज करें। ऐसी मांग राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे व जिलाधिकारी से शिवसेना के जिलाप्रमुख सुरेंद्र चंदेल, पूर्व उपजिलाप्रमुख अविनाश गेडाम ने की है।

Created On :   28 Oct 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story