- Home
- /
- रिफाइनरी फैक्ट्री का विरोध कर रहे...
रिफाइनरी फैक्ट्री का विरोध कर रहे लोगों ने मंत्री को घेरा, अधिकारियों को बनाया बंधक
डिजिटल डेस्क,सरगुजा। जिले के ग्राम चिरंगा में उस समय हालात बिगड़ गए, जब साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को ग्रामीणों ने घेर लिया। ये लोग चिरंगा में खुलने वाले मां कुदरगढ़ी एल्युमिना रिफाइनरी फैक्ट्री को लेकर कई साल से ग्रामीण विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस घटना में जैसे-तैसे मंत्री तो वहां से निकल गए, लेकिन एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित अन्य अफसरों को ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक घेरकर रखा। जब ग्रामीणों से 15 किमी दूर करदना में मिलवा दिये जाने की बात कही, तब अफसरों को ग्रामीणों ने छोड़ा।
करदना में भी अफसरों ने मंत्री से बात नहीं कराई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और फिर मंत्री को गांववालों ने घेर लिया। इसके बाद तुरंत मंत्री भगत के सुरक्षाकर्मी एक्टिव हुए और उन्होंने बड़ी ही मुश्किल से उन्हें भीड़ से बाहर निकाला और गाड़ी में बिठाया। ग्रामीणों कहना है कि एल्युमिना प्लांट खुलने से 90 लाख मिलियन क्यूबिक मीटर पानी लगेगा। अगर इतने पानी की खपत होगी, तो घुनघुटा नदी सहित वहां के आसपास के नदी-नाले सूख जाएंगे। कंपनी 12 माह एल्यूमिनियम का उत्पादन करेगी, तो प्लांट से प्रदूषण भी होगा और इससे वहां उनका रहना मुश्किल हो जाएगा।
Created On :   16 Dec 2022 10:14 PM IST