- Home
- /
- पोल्ट्री फार्म के कारण छह गांव के...
पोल्ट्री फार्म के कारण छह गांव के लोग परेशान
डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)। कोरची तहसील के बोरी-जामनारा गांव में छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव की ईबीज कंपनी ने मुर्गी व अंडा उत्पादक कारखाना शुरू किया है। इस कारखाने से फैलने वाली बदबू के चलते परिसर के नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम होने की संभावना है। इस संदर्भ में अनेक बार सरकार व प्रशासन का ध्यानाकार्षण कराने के बाद भी किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण ग्रामीण पूरी तरह त्रस्त हो गये हैं। अब समस्या गंभीर होने के कारण परिसर के बोरी, जामनारा, गहाणेगाटा, कोहका, झगडवाही व हुडुकदूमा इन गांवों के लोग एकजुट होकर कंपनी के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की बात कही है।
बोरी व जामनारा गांव में संबंधित कंपनी शुरू होकर अब दो-तीन वर्षो की कालावधि पूर्ण होते आ रही है। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा गंदगी गांव परिसर में फेंके जाने के कारण बदबू फैल गयी है। इस संदर्भ में नागरिकों ने कंपनी का ध्यानाकर्षण कराया था। लेकिन कंपनी अपनी मनमानी कर मलबा गांव परिसर में फेंकने के कारण ग्रामीणों को नाक व मुंह ढांककर चलना पड़ रहा है। इसके खिलाफ ग्रामीणों ने बोरी ग्रापं के उपचुनाव पर बहिष्कार डालकर करीब दो-तीन आंदोलन भी किया था। मगर आंदोलन करने के बाद समस्या हल नहीं होने से नागरिकों में नाराजगी कायम है।
बोरी ग्राम पंचायत के सरपंच सावजी बोगा ने बताया कि ईबिस कंपनी के चलते परिसर में दुर्गंध फैल गयी है। जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में होकर छोटे बच्चों को भारी त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है। बाहर मलबा न फेंकने संदर्भ में ग्रापं द्वारा कंपनी को सूचना दी गई थी। वहीं मलबा फेंकने के लिये विकल्प के रूप में जगह देखने की बात भी कही गई। यदि ऐसा नहीं किया गया तो कंपनी का विरोध किया जाएगा, ऐसी बात उन्होंने कही। ईबीस कंपनी के डा. अभिषेक असाठी ने बताया कि वह बोरी में नहीं राजनांदगांव में रहते है। बोरी की कंपनी में मैनेजर के रूप में विकास सिंह काम कर रहे है। इस संदर्भ उन्हें जानकारी है। कंपनी में प्रोडक्शन पाइंट में कोई स्मेल बाहर आती है या नहीं इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं होने की बात उन्होंने कही।
Created On :   9 Jun 2022 4:09 PM IST