- Home
- /
- बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कार ने...
बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कार ने रौंदा, 6 की मौत
- कोयंबटूर के सुंदरपुरम बस स्टॉप पर कुछ लोग बस का इंतजार कर रहे थे।
- दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है।
- पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। बस स्टॉपर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे लोगों को कार ने रौंद दिया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कोयंबटूर के सुंदरपुरम बस स्टॉप पर कुछ लोग बस का इंतजार कर रहे थे। अचानक कहीं से एक कार आई और लोगों को रौंदना शुरू कर दिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पोलाची से कोयंबटूर जा रहे सफेद ऑडी के ड्राइवर ने बुधवार रात 9.30 बजे के करीब पेरियार बस स्टॉप के पास नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार के कारण चालक जगदीश कार को संभाल नहीं पाया और बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे लोगों को जोरदार टक्कर लगी। इसके बाद कार सड़क किनारे खड़े ऑटो-रिक्शा से टकराने के बाद बिजली के खंभे में घुस गई।
6 dead 1 injured after a car rammed into people waiting at a bus stop near Sundarpuram in Coimbatore. Driver has been arrested by the police. #TamilNadu pic.twitter.com/8kBw7cbWS3
— ANI (@ANI) August 1, 2018
Created On :   1 Aug 2018 4:06 PM IST