आटो चोरी कर रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ा, नहीं पहुंची पुलिस

People caught the accused of auto theft, police did not reach
आटो चोरी कर रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ा, नहीं पहुंची पुलिस
शहडोल आटो चोरी कर रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ा, नहीं पहुंची पुलिस

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कोतवाली पुलिस की लापरवाही व लेटलतीफी जग जाहिर है। यह उस समय उजागर हुई जब लोगों ने आटो चोरी का प्रयास कर रहे एक आरोपी को पकड़ लिया। लगातार फोन लगाते रहे लेकिन कोतवाली से किसी ने रिस्पांस नहीं दिया। यह वाकया शुक्रवार सुबह की है। सर्किट हाउस के पीछे कालोनी में एक युवक आटो पार करते पकड़ा गया।

लोगों ने कोतवाली प्रभारी सहित अन्य लोगों व डायल 100 को भी लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया और न ही पुलिस पहुंची। बेबस लोगों ने बाद में आरोपी को जाने दिया। यह वही स्थान है जहां से एक आटो चोरी हुई थी। बाद में मुडऩा के पास मिल गई थी। इस बारे में एडीजी डीसी सागर ने कहा कि यह पुलिस की लापरवाही है। ऐसा नहीं होना चाहिए। वे मामले को दिखवाते हैं।

गौरतलब है कि कोतवाली अंतर्गत उसी स्थान से विगत महीने आटो चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में अनावश्यक रूप से देरी की थी।

Created On :   27 Nov 2022 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story