कुरखेड़ा के जंगल में लोगों को दिख रहा नरभक्षी बाघ

People can see cannibal tiger in the forest of Kurkheda
कुरखेड़ा के जंगल में लोगों को दिख रहा नरभक्षी बाघ
घर से निकलने से गुरेज कुरखेड़ा के जंगल में लोगों को दिख रहा नरभक्षी बाघ

डिजिटल  डेस्क, कुरखेड़ा(गड़चिरोली)। पिछले अनेक महीनो से लोगों में अपनी दहशत निर्माण करने वाले नरभक्षी बाघ अब कुरखेड़ा तहसील के मालदुगी क्षेत्र में दिखायी देने से लोगों समेत किसानों में दहशत माहौल है। कुरखेड़ा वन परिक्षेत्र के गोठणगांव उपक्षेत्र में आने वाले मालदुगी खैरी के घने जंगल की सड़क पर गुरुवार की सुबह यात्रियों को सड़क पार करते हुए इसी बाघ के दर्शन हुए। जिसके कारण मार्ग से आवागमन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों में दहशतपूर्ण माहौल निर्माण हो गया है। 

यहां बता दें कि, गड़चिरोली जिले के विभिन्न स्थानों पर नरभक्षी बाघ ने अब तक दर्जनों लोगों को अपना निवाला बनाया है। बाघ को पकड़ने में शॉर्प शूटर्स की टीम अब तक नाकाम रही है। कई दफा यह टीम गड़चिरोली पहुंचकर जंगलों की खाक छानती रही लेकिन नरभक्षी बाघ को पकड़ने में अब तक टीम सफल नहीं हो पायी है। पिछले माह लगातार दो दिनों में बाघ ने दो लोगों का शिकार किया था। बारिश के दिन शुरू होते ही बाघ ने जंगल की ओर रूख कर लिया था लेकिन गुरुवार की सुबह नरभक्षी बाघ मालदुगी खैरी जंगल से सटे मुख्य मार्ग पर दिखायी देने से लोगों में दहशत है। इस बीच कुरखेड़ा के वन परिक्षेत्र अधिकारी एम. डी. कुंभलकर ने गोठणगांव के क्षेत्र सहायक एम. एल. किनेकर, वनरक्षक शेख के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बाघ के पगमार्ग कैमरे में कैद किये है। गोठणगांव, मालदुगी और बेलगांव के नागरिकों से जंगलों में न जाने की अपील भी इस समय वन कर्मचारियों ने की। 

Created On :   16 July 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story