- Home
- /
- खौफजदा हैं लोग, बाघ को पकड़ने टीम...
खौफजदा हैं लोग, बाघ को पकड़ने टीम गठित करें
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । पिछले दो वर्षों से गड़चिरोली जिले में बाघ का दहशत कायम होकर बाघ के हमले में अनेक लोगों ने जान गंवाई है। मात्र बाघ की बंदोबस्त के लिए आवश्यक यंत्रणा गड़चिरोली जिले में नहीं होने से गड़चिरोली जिले में रैपिड रिस्पॉन्स टीम (आर. आर. टी.) गठित कर बाघ का बंदोबस्त करें। ऐसी मांग गड़चिरोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. देवराव होली ने राज्य के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से की है।
पिछले सप्ताह में बाघ के हमले में मृत्यु हुए मृतक परिवार को तत्काल वित्तीय मुआवजा देने तथा नरभक्षी बाघ का जल्द बंदोबस्त करने विधायक होली ने गड़चिरोली उपवनसंरक्षक मिलिश शर्मा से वन विभाग कार्यालय में मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुनघाडकर उपस्थित थे। चर्चा दौरान विधायक होली ने कहा कि, पिछले दो वर्षों से बाघ के हमले में करीब 35 से अधिक लोगों की जान गई। गड़चिरोली जिला 70 प्रतिशत जंगल होने से बाघ का दहशत कायम है। किंतु जिले में दहशत मचाने वाले बाघ का बंदोबस्त के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम नहीं होने से दूसरे जिले से बुलाना पड़ता है। जिसमें काफी बीत जाता है। तब तक बाघ घटनास्थल से दूसरे जगह चला जाता है। जिले में दहशत मचाने वाले बाघ का बंदोबस्त करने के लिए जल्द आर. आर. टीम गठित किया जाएं। ऐसी मांग गड़चिरोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. होली ने राज्य के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से की है।
Created On :   4 Aug 2022 3:32 PM IST