तेंदुए के भय से लोग नहीं निकल रहे घर से बाहर

People are not coming out of the house due to the fear of leopard
तेंदुए के भय से लोग नहीं निकल रहे घर से बाहर
मुक्त संचार तेंदुए के भय से लोग नहीं निकल रहे घर से बाहर

डिजिटल डेस्क,  खामगांव। तहसील के ग्राम ढोरपगांव में दो दिनों से तेंदुए का मुक्तसंचार होने गांव में दहशत फैली हुई हैं। गांव शिवार में हमेशा नजर आने वाले बंदर भी तेंदुए के दहशत से नजर नहीं आ रहे हैं।  ग्रामीणों के अनुसार  गांव के किसान शंकर दयाराम तांगडे के तबेले के बाहर एक गाय  मृत अवस्था में दिखाई दी।   शंकर तांगडे ने घटनास्थल का मुआयना किया तो  वहां तेंदुए के पैरों के चिह्न नजर आए। इस बात की जानकारी उन्होने तुरंत वन विभाग को दी।  वन विभाग में कार्यरत कांडेंलकर एवं सुधाकर पवार  घटनास्थल पर पहुंचे व  पंचनामा किया। वनविभाग से तेंदुए का तुरंत बंदोबस्त करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।

Created On :   12 Nov 2022 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story