भूखंड आवंटन एवं वित्तीय जालसाजी से प्रभावित लोग कर सकते हैं शिकायत- कलेक्टर!

People affected by plot allocation and financial fraud can complain- Collector!
भूखंड आवंटन एवं वित्तीय जालसाजी से प्रभावित लोग कर सकते हैं शिकायत- कलेक्टर!
जालसाजी भूखंड आवंटन एवं वित्तीय जालसाजी से प्रभावित लोग कर सकते हैं शिकायत- कलेक्टर!

डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा है कि जिले में जो लोग भूखंड आवंटन या भू-प्रॉपर्टी के संबंध में किसी संस्था या बिल्डरों के पास पैसा जमा किया है और उन्हें संबंधित संस्था या प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा ना तो पैसा वापस किया जा रहा और ना ही भूखंड या भूमि दिया जा रहा है।

साथ ही ऐसी वित्तीय संस्था या चिटफंड कंपनियां जहां लोगों ने पैसा जमा किया है और चिटफंड कंपनियों द्वारा उनका पैसा वापस नहीं किया जा रहा है ऐसे लोग अपनी शिकायत 1 सप्ताह के अंदर शपथ पत्र सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के आवक जावक शाखा में दे सकते हैं, ताकि ऐसे चिटफंड कंपनियों एवं संस्थाओं तथा प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जा सके।

Created On :   11 Sept 2021 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story