- Home
- /
- शांति से निपटी पुलिस भर्ती की लिखित...
शांति से निपटी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले में चार वर्ष बाद हुई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 2 हजार पुलिस बंदोबस्त के साथ शांतिपूर्वक वातावरण में हुई। इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रखी थीं। रविवार 19 जून को जिले के विभिन्न क्षेत्र से शहर के 16 केंद्रों पर से 2 चरण में हुई लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवार युवाओं के जत्थे दाखिल हुए थे। जिले में विभिन्न प्रवर्ग के साथ खुला प्रवर्ग ऐसे कुल 136 पदों के लिए 16 हजार 848 आवेदन पेश किए थे। इसमें से सभी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। जिला प्रशासन ने इस बार सबसे पहले लिखित परीक्षा का नियोजन किया था।
लिखित परीक्षा में जिले के दुर्गम व ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थी 2 दिनों से गड़चिरोली शहर में दाखिल हुए थे, जिससे सभी उम्मीदवार दिए गए समय पर परीक्षा स्थल पहुंच गए। । पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व अमलदार सहित कुल 2 हजार पुलिस कर्मचारियों ने परीक्षा की कमान संभाली। चार वर्ष बाद स्थानीय स्तर पर हुई पुलिस पदभर्ती से युवकों में उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा था। इस परीक्षा के लिए पुलिस का कड़ा बंदोबस्त था। जिला पुलfस अधीक्षक अंकित गोयल के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) समीर शेख, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सोमय मुंडे, अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे के नेतृत्व में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई।
Created On :   20 Jun 2022 6:00 PM IST