पहाडीखेरा चौकी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क,पन्ना। आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बारात को देखते हुए पहाडीखेरा चौकी परिसर में चौकी प्रभारी अनिल सिंह राजपूत द्वारा रविवार की शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री राजपूत द्वारा सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों को शांति व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई। उपस्थित ग्रामवासियों ने भी अपने-अपने सुझाव रखे। श्री राजपूत द्वारा कहा गया कि आप लोग मिलजुलकर सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनायें और क्षेत्र में शांति बनाए रखें। होली पर्व पर ऐसे व्यक्ति जो नशा करके त्यौहार के उत्सव में भंग डालते हैं उनकी सूचना तत्काल चौकी पुलिस को दें जिससे उन पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग पहाडीखेरा-कांलिजर-नागौद में होली न खेंले क्योंकि इसमें भारी वाहनों का लागतार आवागमन होता रहता है। इसके अलावा नशे की हालत में वाहन न चलायें व होलिका दहन निर्धारित स्थानों पर ही करें। इसके अलावा वर्तमान में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के संचालन होने के चलते ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करें। बैठक के दौरान धर्मेन्द्र पाण्डेय जनपद पंचायत पन्ना उपाध्यक्ष, इंद्रमणि गर्ग पूर्व सरपंच, छत्रपाल सिंह पूर्व सरपंच दिया, रामशिरोमणि मिश्रा, रामशिरोमणि लोधी सरपंच दिया, लच्छु गौड सरपंच लुहरहाई, राजेश यादव सरपंच प्रतिनिधि सिलधरा, लक्ष्मीकांत गर्ग, नत्थू प्रसाद पाण्डेय, संजू चतुर्वेदी, मुन्ना खां, कामता साहू, भैया जी मिश्रा, पत्रकार हरिशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे।
Created On :   6 March 2023 4:04 PM IST