गड़चिरोली के नक्सलग्रस्त गांवों में बनेंगी पक्की सड़कें

paved roads will be built in naxal affected villages of gadchiroli
गड़चिरोली के नक्सलग्रस्त गांवों में बनेंगी पक्की सड़कें
मिलेगी सुविधा गड़चिरोली के नक्सलग्रस्त गांवों में बनेंगी पक्की सड़कें

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गांवों में पहुंचने के लिये जब तक सड़कों का निर्माणकार्य नहीं होता, तब तक विकास की गंगा गांवों तक नहीं पहुंचती। इसी बात का संज्ञान लेते हुए आदिवासी विकास मंत्रालय ने नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले के दर्जनों गांवों में पक्की सड़कों के निर्माणकार्य हेतु 1 करोड़ 34 लाख 90 हजार रुपये की निधि को मंजूरी प्रदान की है। जिले की अहेरी, एटापल्ली और भामरागढ़ तहसील के दर्जनों गांवों में अब विकास कार्य आरंभ होंगे। 

बता दें कि, केंद्र सरकार के भारतीय संविधान अनुच्छेद 275 (1) के तहत प्रति वर्ष आदिवासी बहुल क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिये करोड़ों रुपये की निधि मुहैया करायी जाती है। सन् 2014 से अब तक राज्य सरकार के आदिवासी विकास मंत्रालय को केंद्र सरकार द्वारा 28 करोड़ रुपये  की निधि आवंटित की गयी है। इस निधि से आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित गांवों में पक्की सड़कों समेत पुलों के निर्माणकार्य किये जा रहे हंै। एटापल्ली तहसील के पुरसलगोंदी गांव में 14 लाख 99 हजार रुपये  की निधि से नाले पर पुल का निर्माणकार्य किया जाएगा। वहीं इसी तहसील के ताटीगुड़म गांव तक पक्की सड़क बनायी जाएगी। भामरागढ़ तहसील के हिदूर से हितपाड़ी गांव तक 15 लाख रुपये की निधि से मुरूम सड़क का निर्माणकार्य होगा। जबकि आरेवाड़ा से हितापाडी गांव तक 15 लाख रुपये  की निधि से सड़क का खड़ीकरण किया जाएगा। 

अहेरी तहसील के हिंदभट्टी और कलचेर गांव में 20 लाख की निधि से स्लैब ड्रेन का निर्माणकार्य होगा। वहीं आलदंड़ी गांव में 10 लाख की निधि से सड़क का खड़ीकरण किया जाएगा। कुल मिलाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों तक पहुंचने के लिये सरकार ने सड़कों के निर्माणकार्य को महत्व देना शुरू कर दिया है। आने वाले कुछ ही दिनों में ई-निविदा पद्धति से निर्माणकार्य आरंभ होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

 

Created On :   27 Oct 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story