- Home
- /
- आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते ही...
आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते ही पटवारी को लोकायुक्त ने धर-दबोचा, ऋण पुस्तिका में नाम चढ़ाने के एवज में पीडि़त से मांगी थी रकम
डिजिटल डेस्क, कटनी। कचहरी परिसर कटनी स्थिति तहसील कार्यालय में पटवारी को 8 हजार रिश्वत की रकम सहित जबलपुर लोकायुक्त ने धर-दबोचा। तहसील मुड़वारा-2 के हल्का नंबर 17 में पदस्थ पटवारी रामनाथ बुनकर ने हरदुआ स्टेशन निवासी आनंद गौतम से ऋण पुस्तिका में नाम चढ़ाने की यह राशि मांगी थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने लोकायुक्त से की थी। मंगलवार दोपहर करीब 1.30 पर आरआई कक्ष में जैसे ही पटवारी ने यह रकम ली। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्यवाही में लोकायुक्त निरीक्षक सुरेखा परमार और उनकी टीम रही। पीडि़त ने बताया कि हरदुआ स्टेशन में मां के नाम की भूमि का बंटवारा दोनों भाईयों में हुआ था। दोनों भाईयों की अलग-अलग ऋण पुस्तिका बनाया जाना था। वह पटवारी से मिला तो उसने आवेदन देने को कहा।
दो माह पहले पटवारी ने बताया था कि ऋण पुस्तिका में नाम दर्ज कराने का आदेश हो चुका है, जिसके लिए 8 हजार रुपए देने पड़ेंगे। दो माह से पटवारी नाम चढ़ाने में टाल रहा था। जिससे परेशान होकर पीडि़त ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी। कार्यवाही के बाद बदल गया तहसील परिसर का नजारा लोकायुक्त पुलिस करीब आधे घंटे तक यहां रही। इससे तहसील कार्यालय का नजारा ही अलग दिखाई दिया। दिन भर पटवारियों और आम आवेदकों से खचाखच भरा कार्यालय और कक्ष सूने ही नजर आए। यहां तक कि जो पटवारी किसी काम से यहां पर आ रहे थे, उन्हें जैसे ही लोकायुक्त की जानकारी लगी, वे कार्यालय आने की बजाए, मैदान में चले गए। जमीनी मामले में यह बात अरसे से गूंज रही थी कि बगैर चढ़ावा के कार्य नहीं होता।
Created On :   23 Nov 2022 10:30 PM IST