- Home
- /
- 35 हजार की रिश्वत लेते पटवारी...
35 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क रीवा । जिले की लोकायुक्त पुलिस ने आज दोपहर एक पटवारी को 35000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । रीवा के हुजूर तहसील अंतर्गत ग्राम इतिहास में रहने वाले पटवारी प्रमोद तिवारी ने निशांत पांडे ग्राम बरोठा से जमीन की दलाली और रिकॉर्ड सुधार के लिए रूपये 500000 की रिश्वत की मांग की थी शिकायतकर्ता निशांत पांडे ने रूपये 7000 पहले पटवारी प्रमोद तिवारी को दे दिए थे । पटवारी शेष रकम की मांग के लिए शिकायतकर्ता निशांत पांडे पर लगातार दबाव बना रहा था जिस पर शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की । लोकायुक्त पुलिस ने आज दोपहर पटवारी प्रमोद तिवारी के रीवा शहर स्थित कुठेही आवास में पटवारियों को निशांत पांडे से 35000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । गौर तलब है कि जमीनों के अनाप शनाप धंधे एवं कारोबार में पटवारियों के पौ बारह हैं । अंधी लूट में कतिपय पटवारी तों ऐसे अंधे हो गए हैं कि वे सीधे सादे किसानों को खून चूसने से भी पीछे नहीं रहतें हैं । तहसीली कार्यालय पटवारियों के लूट खसोट के अड्डे बनते जा रहे हैं ।यहां भू माफिया अपना सामांतर दफ्तर चलाते हैं और पटवारी व अन्य सरकारी मुलाजिम यहां अपनी हाजिरी देतें रहतें हैं ।
मच गया हड़कंप
पटवारी को लोकायुक्त व्दारा रंगे हांथ गिरफ्तार किये जाने की खबर लगतें ही तहसीली कार्यालय में भी हड़कं प की स्थिति बन गई । बाहर से तो सब शांत लग रहा था किंतु अंदर ही अंदर ही रिश्वतखोर कर्मचारी भयभीत दिखे ।
इन्होंने की कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विद्यावारिद तिवारी के नेतृत्व में निरीक्षक श्री अरविंद तिवारी प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी अखिलेश पटेल आरक्षक शैलेंद्र मिश्रा सुभाष पांडे प्रेम सिंह सुजीत साकेत लवलेश पांडेय ने भाग लिया । इसके अलावा दो पंच साक्षी लोकायुक्त रीवा की कार्रवाई में शामिल जिन्होंने वारदात को प्रमाणित किया ।
Created On :   26 Feb 2018 5:47 PM IST