पटना तमोली गेहूं खरीदी केंद्र का नहीं हुआ प्रारंभ, सलेहा मंडी प्रांगण में होगा खरीदी कार्य

Patna Tamoli wheat procurement center has not started, procurement work will be done in Saleha Mandi premises
पटना तमोली गेहूं खरीदी केंद्र का नहीं हुआ प्रारंभ, सलेहा मंडी प्रांगण में होगा खरीदी कार्य
सलेहा पटना तमोली गेहूं खरीदी केंद्र का नहीं हुआ प्रारंभ, सलेहा मंडी प्रांगण में होगा खरीदी कार्य

 डिजिटल डेस्क,सलेहा नि.प्र.। सेवा सहकारी समिति पटना तमोली द्वारा शासन के निर्देशानुसार गेहूं खरीदी केंद्र के लिए निर्देशित किया गया है जिसका कार्य सलेहा कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया जाना है। शासन द्वारा तय किया गया है लेकिन समिति प्रबंधक की निष्क्रियता के चलते खरीदी केंद्र अभी तक प्रारंभ नहीं हो सका। जिस समिति प्रबंधक को खरीदी केंद्र का प्रभारी बनाया जा रहा है उसी पर  विगत दिनों अनुविभागीय अधिकारी गुनौर द्वारा सेल्समैन एवं समिति प्रबंधक पर चार लाख से अधिक रिकवरी का नोटिस दिया गया है। इस तरह से लंबे समय से जमे हुए भ्रष्ट कर्मचारियों के द्वारा अनियमितताएं करके सेवा सहकारी समितियों में वितरण होने वाले खाद्यान्न में धांधली की जा रही है। इसके बावजूद भी ऐसे प्रभारियों को खरीदी केन्द्र की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इन कर्मचारियों द्वारा खरीदी केन्द्र में कितनी पारदर्शिता के साथ खरीदी का कार्य कराया जाता है यह तो समय में ही बतायेगा। जिला प्रशासन को चाहिए कि खरीदी केंद्र का प्रभार ऐसे समिति प्रबंधक को दिया जाए जो किसानों के हित में कार्य करते हुए खरीदी केंद्र का संचालन सुचारू रूप से कर  सके। 

Created On :   10 April 2023 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story