पाटील को मिलेगी "पेंशन', लिंगाडे बने विधायक

Patil will get pension, Lingade becomes MLA
पाटील को मिलेगी "पेंशन', लिंगाडे बने विधायक
अमरावती स्नातक चुनाव पाटील को मिलेगी "पेंशन', लिंगाडे बने विधायक

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की बडनेरा रोड पर स्थित नेमाणी गोदाम में 34 घंटे तक चली मतगणना में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार धीरज लिंगाडे 46 हजार 344 वोट लेकर निर्वाचित घोषित हुए। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार व राज्य के पूर्व गृह राज्य मंत्री डॉ. रणजीत पाटील को 3 हजार 382 वोटों के अंतराल से पराजित किया। पेंशन के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़नेवाले डॉ. पाटील को 42 हजार 962 वोट मिले। चुनाव निरीक्षक पंकजकुमार, चुनाव निर्णय अधिकारी तथा संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्‌टे की उपस्थिति में लिंगाडे को प्रमाण-पत्र दिया। इस समय उनकी पत्नी पद्मजा और बेटा सोहम और वेदांत उपस्थित थे। अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30 जनवरी को हुए मतदान में कुल 1 लाख 2 हजार 587 वोट में से 93 हजार 852 वोट वैध व 8 हजार 735 वोट अवैध पाए गए।

अवैध पाए गए 8 हजार 735 वोटों की पुर्नजांच करने की मांग गुरुवार रात 10.30 बजे के दौरान डॉ. रणजीत पाटील की चुनाव प्रतिनिधियाें ने की।  अवैध मतों की दोबारा जांच की जिसमें 348 वोट वैध माने गए। उसके अनुसार कुल वैध वोट 94 हजार 200 संख्या निश्चित कर 8 हजार 387 वोट अवैध रहे और जीत के लिए 47 हजार 101 वोटों का कोटा निश्चित किया गया। गुरुवार को सुबह 7 बजे से बडनेरा रोड पर स्थित नेमाणी गोदाम में मतगणना की शुरूआत होने के बाद पहली पसंद की गिनती में धीरज लिंगाडे को सर्वाधिक 43 हजार 517 वोट मिले। वहीं,  उनके प्रतिद्वंदी डॉ. रणजीत पाटील को 41 हजार 171 वोट मिले। पहली पसंद की गिनती के बाद भी जीत का कोटा पूर्ण न होने से बाद राऊंड शुरू कर इस राउंड में सबसे कम वोट मिलने से बाद होनेवाले उम्मीदवार के दूसरे पसंद के वोट की गिनती हुई। इस गिनती के दौरान निलेश पवार से लेकर तो अनिल अमलकार तक के उम्मीदवारों के कम मत संख्या के अनुसार उन्हें एक-एक कर बाद ठहराया गया। पश्चात शेष दो उम्मीदवार धीरज लिंगाडे को 46 हजार 344 वोट और डॉ. रणजीत पाटील को 42 हजार 962 वोट मिलने से महाविकास आघाड़ी के लिंगाडे को 3 हजार 832 वोटों से विजयी घोषित किया गया। 

Created On :   4 Feb 2023 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story