- Home
- /
- पथरिया विधायक ने थाना प्रभारी को...
पथरिया विधायक ने थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए कहा , यातायात व्यवस्था नहीं सुधरी तो मैं खुद उतरूंगी मैदान में
डिजिटल डेस्क,दमोह। जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामबाई सिंह परिहार पथरिया नगर की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए एक बार फिर पुलिस को दबंगई दिखाते हुए नजर आई हैं। जिसमें वह पथरिया थाना प्रभारी को स्पष्ट लहजे में चेतावनी दे रही है कि यदि व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो वह खुद मैदान में उतरेगी इससे आपकी छवि भी धूमिल हो सकती है।
दरअसल पथरिया नगर की बेलगाम यातायात व्यवस्था आए दिन सवालिया निशान उठाती नजर आ रही है। विगत दिनों पूर्व पथरिया के गढ़ाकोटा रोड पर एक वृद्ध महिला की भारी वाहन से कुचल जाने पर मौत का मामला सामने आया था । उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड से संचालित तो कर दिया गया है लेकिन बस स्टैंड पर बस चालक बसे ले जाने पर परहेज करते नजर आते है । वैसे भी पथरिया मुख्य सड़क मार्ग सकरा है उसके बावजूद भी भारी वाहनों का आवागमन दिन-रात लगा रहता है एवं आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। मुख्य मार्ग के किनारे भारी वाहन घंटों जाम लगाए रहते हैं ।
गुरुवार रात को इस मामले को पथरिया विधायक रामबाई परिहार ने संज्ञान में लिया एवं पथरिया के थाना तिराहे पर खड़ी बस के समीप अपनी गाड़ी रोककर बस चालक को बस स्टैंड पर बस खड़ी करने की चेतावनी दी ।
उसी दौरान पथरिया प्रभारी थाना प्रभारी आरपी चौधरी को बड़े ही कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि पथरिया की यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया एवं उन पर चालानी कार्यवाही नहीं की गई तो विधायक स्वयं ही मैदान में उतरेंगी एवं यातायात व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी है।
मौके पर पथरिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एसपी शुक्ला भी मौजूद रहे उनका कहना है यातायात व्यवस्था सुधारने का पूरा प्रयास किया जाएगा एवं भारी वाहनों पर भी रोक लगाई जाएगी।
Created On :   4 March 2022 8:58 PM IST